लेखपाल ने लात मारकर तोड़ा अवैध निर्माण

संवाद सहयोगी कायमगंज गांव के अभिलेखों में तालाब में दर्ज भूमि की अवैध रूप से खरीद फरोख्त के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 06:58 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 06:58 PM (IST)
लेखपाल ने लात मारकर तोड़ा अवैध निर्माण
लेखपाल ने लात मारकर तोड़ा अवैध निर्माण

संवाद सहयोगी, कायमगंज : गांव के अभिलेखों में तालाब में दर्ज भूमि की अवैध रूप से खरीद फरोख्त के बाद उस पर निर्माण चल रहा था। शिकायत पर लेखपाल ने खुद ही लातों से प्रहार कर ताजे हुए निर्माण को तोड़ डाला। अवैध कब्जेदार खामोश खड़े तमाशा देखते रहे।

कायमगंज ब्लाक के गांव पितौरा से अचरा मार्ग की मुख्य सड़क पर स्थित तालाब की कीमती भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य हो रहा था। जिसकी जानकारी होने पर लेखपाल आकाश भदौरिया ने स्थल का निरीक्षण किया, तो पाया कि गांव लुधइया के सज्जाद व कुछ अन्य लोग तालाब की भूमि पर नींव भरकर दीवार बना रहे हैं, पूछने पर उक्त लोगों ने कहा कि यह जमीन उन्होंने 18 वर्ष पहले एक लाख चालीस हजार रुपये में खरीदी है, जिसके लिए उन्होंने स्टांप पेपर पर लिखा बिना रजिस्टर्ड एक दस्तावेज दिखाया। लेखपाल ने कहा कि यह तालाब की जमीन है, जो नहीं बेची जा सकती। लेखपाल ने उप जिलाधिकारी सुनील यादव को स्थिति बताई। उप जिलाधिकारी ने यथोचित कार्रवाई का निर्देश दिया। इस पर लेखपाल ने खुद ही लातों व बल्ली के टुकड़े से प्रहार कर नई बनी दीवार को तोड़ डाला। साथ ही संबंधित लोगों से कहा कि तालाब की जमीन बेचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं। तालाब में दर्ज जमीन के बड़े हिस्से पर बीस-पच्चीस वर्ष पहले भी अवैध कब्जे हो चुके हैं। जिन पर अवैध कब्जेदार काबिज हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई न होने से बची हुई जमीन पर लोग कब्जे का प्रयास करने की हिम्मत करते हैं।

chat bot
आपका साथी