करवाचौथ : महिलाओं ने की पूजन सामग्री की खरीदारी

संवाद सहयोगी कायमगंज करवाचौथ पर पूजन की महत्ता के चलते पीतल के करवा की तुलना में मिट्टी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 12:07 AM (IST)
करवाचौथ : महिलाओं ने की पूजन सामग्री की खरीदारी
करवाचौथ : महिलाओं ने की पूजन सामग्री की खरीदारी

संवाद सहयोगी, कायमगंज : करवाचौथ पर पूजन की महत्ता के चलते पीतल के करवा की तुलना में मिट्टी के करवा के अतिरिक्त चिवड़ा, सीकें, पेठा, चूड़ियां व साड़ी की भी खूब खरीददारी हुई।

करवाचौथ का पर्व बुधवार को होने के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने एक दो दिन पहले से ही खरीददारी शुरू कर दी। जिससे पूजन सामग्री के साथ साथ साड़ी, चूड़ी, सोने व चांदी के आभूषण, श्रृंगार प्रसाधन सामग्री की दुकानों पर खूब भीड़ उमड़ी। दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें सजाकर महिलाओं को अपनी दुकानों की तरफ आकर्षित किया। मिट्टी के करवा बनाने वाले कुम्हारों ने आकर्षक रंग बिरंगे करवे बनाए। 20 रुपये से लेकर 30 रुपये तक कीमत वाले मिट्टी से बने रंग बिरंगे करवा होने से सस्ते होने के साथ आकर्षक होने से खूब बिके। करवा के साथ साथ करवाचौथ के कलेंडर व चलनी की खरीददारी की।

chat bot
आपका साथी