तीन घरों में नकब लगाकर लाखों के जेवर-नकदी पार

संवाद सहयोगी अमृतपुर दो गांव के तीन घरों से रविवार रात चोरों ने नकदी-जेवर पार कर दिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 04:45 PM (IST)
तीन घरों में नकब लगाकर लाखों के जेवर-नकदी पार
तीन घरों में नकब लगाकर लाखों के जेवर-नकदी पार

संवाद सहयोगी, अमृतपुर : दो गांव के तीन घरों से रविवार रात चोरों ने नकदी-जेवर पार कर दिए। सुबह उठने पर स्वजन को घटना की जानकारी हुई।

थाना क्षेत्र के गांव अल्हापुर निवासी रामकरन के मकान के कमरे की दीवार में नकब लगाकर चोर घुस गए और बक्से में रखे 11 हजार रुपये, सोने की चेन, चांदी के बिछुआ व पायल चोरी कर ले गए। गांव के शैलेंद्र वर्मा के मकान की दीवार में नकब लगाकर चोर छह हजार रुपये, सोने की दो चेन, दो जोड़ी पायल, करधनी व दो मोबाइल चोरी कर ले गए। शैलेंद्र ने बताया कि परिवार के सभी लोग आंगन में लेटे थे। सुबह चार बजे गंगा नहाने के लिए उठे तो घटना की जानकारी हुई। पड़ोसी गांव कुडरा निवासी रामपाल के घर नकब लगाकर चोर कमरे में रखे बक्से से 80 हजार रुपये, सोने के कुंडल, चेन, मांग वेदा, चांदी की करधनी व दो पायल चोरी कर ले गए। थानाध्यक्ष जसवंत सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी