आवास आवंटन में गड़बड़ी पर भिड़े सपाई-भाजपाई, क्षेत्र पंचायत की बैठक में उठा मुद्दा

संवाद सूत्र, कमालगंज : क्षेत्र पंचायत की बैठक में बीडीसी ने तरजीह न मिलने का दुखड़ा रोया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 10:56 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 10:56 PM (IST)
आवास आवंटन में गड़बड़ी पर भिड़े सपाई-भाजपाई, क्षेत्र पंचायत की बैठक में उठा मुद्दा
आवास आवंटन में गड़बड़ी पर भिड़े सपाई-भाजपाई, क्षेत्र पंचायत की बैठक में उठा मुद्दा

संवाद सूत्र, कमालगंज : क्षेत्र पंचायत की बैठक में बीडीसी ने तरजीह न मिलने का दुखड़ा रोया गया। आवास आवंटन में गड़बड़ी को लेकर सपाई प्रधान के पति तथा भाजपा विधायक के प्रतिनिधि ने मंच से ही एक दूसरे पर तंज कसे। महिला प्रधान व बीडीसी के परिजन बैठक में शामिल हुए।

क्षेत्र पंचायत कमालगंज में शनिवार को बीडीसी की बैठक में ब्लॉक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, जिला पंचायत सदस्य उमेश यादव तथा भाजपा सांसद के प्रतिनिधि फतेहचंद राजपूत, भाजपा विधायक के प्रतिनिधि शिवकुमार गोयल एक ही मंच पर नजर आए। बैठक शुरू होते ही खंड विकास अधिकारी रामजी प्रसाद जयसवाल ने प्रधानों को मनरेगा से कार्य कराए जाने का सुझाव दिया गया। बीडीसी देवेंद्र पाल ने शौचालयों को प्रधानों ने अपने चहेतों के यहां बनवा दिए। बीडीसी आरिफ उस्मानी ने कहा कि विकास कार्यों में उनकी उपेक्षा की जाती है। ब्लॉक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा बीडीसी अपनी समस्याओं से सीधे खंड विकास अधिकारी को अवगत करा सकते हैं। फतेहचंद राजपूत, उमेश यादव, एडीओ पंचायत सुरेश पाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी