अवैध रूप से चल रहा कलावती नर्सिंग होम सील

मसेनी में अवैध रूप से संचालित कलावती नर्सिंग होम बुधवार शाम सील कर दिया गया। महिला की शिकायत पर कार्रवाई की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 08:31 PM (IST)
अवैध रूप से चल रहा कलावती नर्सिंग होम सील
अवैध रूप से चल रहा कलावती नर्सिंग होम सील

अवैध रूप से चल रहा कलावती नर्सिंग होम सील

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद: मसेनी में अवैध रूप से कई नर्सिंग होम संचालित हैं। ऐसे ही एक अवैध रूप से संचालित हो रहा कलावती नर्सिंग होम बुधवार शाम सील कर दिया गया। एक महिला ने इस नर्सिंग होम के खिलाफ शिकायत की थी।

लकूला-मसेनी मार्ग पर कलावती नर्सिंग होम कुछ दुकानों में संचालित किया जा रहा था। इन दुकानों के स्वामित्व को लेकर दंपती के बीच ही विवाद चल रहा है। महिला ने उन दुकानों में संचालित होने वाले कलावती नर्सिंग होम को अवैध बताते हुए शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। उसके बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम के अभिलेख जांचे तो उसका पंजीकरण ही नहीं पाया गया। शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार शाम को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनुराग वर्मा टीम के साथ मसेनी पहुंचे। उनके निर्देश पर कर्मचारियों ने कलावती नर्सिंग होम को सील कर दिया। हालांकि इस दौरान उक्त नर्सिंग होम में कोई मरीज भर्ती नहीं था। उधर उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई की भनक पाकर आसपास संचालित कई अवैध नर्सिंग होम संचालकों में भी हलचल मच गई। कई नर्सिंग होम संचालकों ने टीम को देखकर अपने शटर गिरा दिए और बोर्ड भी उतार लिए। हालांकि जब टीम वापस चली गई तो फिर से नर्सिंग होम संचालित होने लगे। उधर कलावती नर्सिंग होम संचालक राजीव सेंगर ने बताया कि उन्होंने अस्पताल के पंजीकरण के लिए आवेदन किया था। पत्रावली स्वीकृत न होने के कारण वह मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे थे। इस मामले में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनुराग वर्मा ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की गई है। शिकायत सही पाई गई थी।

chat bot
आपका साथी