स्वास्थ्य टीमों ने दवाएं वितरित कीं

संवाद सूत्र, नवाबगंज : गांवों में बीमारी फैलने की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डा. श्याम,

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 10:37 PM (IST)
स्वास्थ्य टीमों ने दवाएं वितरित कीं
स्वास्थ्य टीमों ने दवाएं वितरित कीं

संवाद सूत्र, नवाबगंज : गांवों में बीमारी फैलने की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डा. श्याम, शैलेश वाला, रतन देव की टीम ने ग्राम चांदपुर व भगौरा में मरीजों का परीक्षण कर दवाएं वितरित कीं। टीम ने विद्यालय में बच्चों का परीक्षण कर दवा दी।

गांव चांदपुर में वीरपाल, अमन कुमार, रेशू, शिवानी सहित आधा सैकड़ा से अधिक मरीज बुखार से पीड़ित मिले। जिनका परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। आसपास साफ सफाई रखने की सलाह दी। समैचीपुर में डा. आशीष कुमार, नेत्र परीक्षण अधिकारी एसके वर्मा, वीनेश कुमार की टीम ने गांव में बुखार से पीड़ित कुअरपाल ¨सह, रितू उर्फ बिट्टू, रिचा सहित कई मरीजों का परीक्षण कर दवाएं वितरित कीं। टीम ने ग्राम उम्मरपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों का परीक्षण किया और दवा दी। ग्राम जाफरनगर में तबस्सुम, साफिया बेगम, खुशी, मिद्दू खां, रिहाना, रिजबी सहित तमाम लोग बुखार से पीड़ित चल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी