मानीटरिंग टीम से प्रसूताओं से वसूली की शिकायत

मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर दिल्ली से आई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 07:31 PM (IST)
मानीटरिंग टीम से प्रसूताओं से वसूली की शिकायत
मानीटरिंग टीम से प्रसूताओं से वसूली की शिकायत

मानीटरिंग टीम से प्रसूताओं से वसूली की शिकायत

संवाद सहयोगी, अमृतपुर : मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर दिल्ली से आई मानीटरिंग टीम ने पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएचसी में प्रसूताओं से वसूली की शिकायत मिली। अस्पताल के शौचालयों में गंदगी मिली।

मानीटरिंग टीम ने गुरुवार को सीएचसी राजेपुर का निरीक्षण किया। अस्पताल के शौचालय गंदे मिले। ओपीडी अधिक होने के बाद भी चिकित्सकों की कमी है। तीमारदारों ने प्रसूताओं से एएनएम द्वारा वसूली करने की शिकायत की। आशा बहू सीएचसी के बजाए प्रसव के लिए निजी अस्पतालों में जाने की सलाह देती हैं। मानिटरिंग टीम की बिंदिया ने एमओआईसी डा. प्रमिति राजपूत से वसूली की जानकारी ली। डा. प्रमिति राजपूत ने बताया कि प्रसूताओं से वसूली की जानकारी नहीं मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अमृतपुर पीएचसी में शौचालय गंदे मिले। सीबीसी जांच की अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं मिली।अस्पताल में सफाई कर्मी तैनात नहीं है। अमृतपुर में एक माह में 85 प्रसव हुए हैं। एएनएम सोनी व पावली ने बताया कि अस्पताल में प्रसूताओं के लिए डायट की कोई व्यवस्था नहीं है। प्रसूताओं को नाश्ता व भोजन की व्यवस्था हो तो प्रसव बढ़ जाएंगे। मानीटरिंग टीम ने बताया कि अस्पताल में मिली कमियों की रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जाएगी। डा. गौरव वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी