कोल्ड स्टोरेज में गैस लीक होने से मची अफरातफरी

सपा के पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव का पांचालघाट पर बरेली हाइवे के किनारे श्रीराम कोल्ड स्टोरेज है। देर शाम कोल्ड स्टोरेज के मशीन रूम में अचानक अमोनिया गैस लीक हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 06:31 AM (IST)
कोल्ड स्टोरेज में गैस लीक होने से मची अफरातफरी
कोल्ड स्टोरेज में गैस लीक होने से मची अफरातफरी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : सोमवार देर शाम सपा के पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव के बरेली हाईवे के किनारे पांचाल घाट पर स्थित श्रीराम कोल्ड स्टोरेज के मशीन रूम में अचानक अमोनिया गैस लीक होने लगी। इससे मशीन रूम में मौजूद फोरमैन जान बचाकर बाहर भाग आया। उसने घटना की सूचना पांचालघाट पुलिस चौकी पर दी। मौके पर पहुंची दमकल का सिपाही पाइप बिछा रहा था, उसी समय गैस की तीव्रता से उसकी तबीयत खराब हो गई। बाद में दमकल कर्मियों ने फोरमैन को मास्क पहनाकर मशीन रूम भेजा, उसने गैस बंद कर दी। इस दौरान पास में सटी घनी आबादी में लोगों को घर छोड़कर बाहर जाने की सलाह दी गई।

सोमवार शाम कोल्ड स्टोरेज के फोरमैन थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव रतनपुर निवासी सर्वेश कुमार शाम को मशीन रूम में काम कर रहे थे। उसी समय अचानक रिसीवर टैंक के बाल्व से अमोनिया गैस लीक होने लगी। सर्वेश ने लीकेज पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन गैस इतनी तेजी से लीक हो रही थी कि कुछ ही देर में पूरे मशीन रूम में अंधेरा छा गया। सर्वेश कुमार जान बचाकर बाहर भागे। उनका मोबाइल, चप्पल अंदर ही छूट गए। वह अंदर रखे मास्क को भी नहीं उठा पाए। सर्वेश कुमार भागकर पांचालघाट चौकी गए। चौकी प्रभारी आरके शर्मा ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान कोल्ड स्टोरेज की बिजली बंद कर दी गई, जिससे अंधेरा छा गया। सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़ भी आ गए। पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज की दीवार से सटे गांव भगुआ नगला व न्यू कॉलोनी के लोगों को घर छोड़कर बाहर निकलने व बिजली, माचिस, चूल्हा न जलाने की हिदायत दी। पाइप लाइन बिछाते समय सिपाही विनोद यादव अपने एक अन्य साथी के मशीन रूम के निकट पहुंचे। इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई वह भाग गए। पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे। फोरमैन ने कहा कि यदि उनके मास्क लगा दिया जाए तो वह गैस बंद कर देंगे। फायर ब्रिगेड के दारोगा अवधेश कुमार ने उनके मास्क लगवाया। इसके बाद फोरमैन ने मशीन रूम में जाकर गैस बंद कर दी। बाद में दमकल कर्मियों ने मशीनरूम में पानी की धार भी छोड़ी। दारोगा अवधेश कुमार ने बताया कि अब कोई खतरा नहीं है। गैस पर काबू पा लिया गया है।

chat bot
आपका साथी