गणेश-लक्ष्मी की श्रंगार सामग्री खरीद को रहा भारी उत्साह

संवाद सहयोगी, कायमगंज : दीपावली पूजन में गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों के श्रंगार के लिए महिलाओं मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 11:18 PM (IST)
गणेश-लक्ष्मी की श्रंगार सामग्री 
खरीद को रहा भारी उत्साह
गणेश-लक्ष्मी की श्रंगार सामग्री खरीद को रहा भारी उत्साह

संवाद सहयोगी, कायमगंज : दीपावली पूजन में गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों के श्रंगार के लिए महिलाओं में भारी उत्साह है। जिसके चलते मूर्तियों का सजावटी सामान बेचने वाली दुकानों पर महिलाएं खरीददारी में जुटी हैं।

पहले गणेश लक्ष्मी की प्रतिमाओं को ऐसे ही पूजा स्थल पर रखकर पूजन कर लिया जाता था। विगत कुछ वर्षों में पूजन से पहले प्रतिमाओं के श्रंगार का चलन तेजी से बढ़ा है। जिससे श्रंगार सामग्री की दुकानें भी खूब सजधज गई हैं। प्रतिमाओं के वस्त्र जिसमें लक्ष्मीजी के लिए लाल रंग के चमकीले वस्त्र व गणपति के लिए पीले वस्त्र उपलब्ध हैं। मोतियों, प्लास्टिक व कपड़ों के फूलों की मालाएं, शुभ-लाभ, श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र, चरण चिन्ह वाले स्टीकर व वंदनवारी, नारियल कलश व घंटियों की भी खूब बिक्री हो रही है। ज्वैलर्स की दुकानों पर गणेश लक्ष्मी की प्रतिमाओं, सिक्कों, श्रीयंत्र व स्फटिक श्रीयंत्र भी खूब बिक रहे हैं। कंपिल बाजार में उमड़ी भीड़

कंपिल : दीपावली पर्व को लेकर मंगलवार को कंपिल कस्बे के बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महंगाई के बावजूद लोगों ने जमकर खरीदारी की। दीपावली को लेकर बाजार में पूजन सामग्रियों के साथ-साथ पटाखों व कपड़ों की दुकान सजी हुई है। पट्टीमदारी से लेकर कॉलेज ग्राउंड तक खरीदारों की भीड़ देखी गयी। सजावट की चीजों की हुई अधिक बिक्री

दीपावली के अवसर पर डेकोरेटिव आइटम से लेकर मूर्तियों की भी लोगों ने खूब खरीदारी की। इलेक्ट्रॉनिक झालर की बिक्री बहुत ज्यादा हुई। दीपावली के अवसर लोग घर को सजाने के लिए कई बेहतरीन लाइट व कंदील की भी खरीदारी की। जमकर हुई पटाखों की खरीददारी

नगर के इंटर कॉलेज के मैदान में लगे पटाखा बाजार में भी आज भारी भीड़ लगी रही। लोगों ने प्रदूषण फैलने की परवाह किए बिना जमकर पटाखे खरीदे। हालांकि बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष पटाखा 30 से 40 फीसदी महंगा हुआ है, बावजूद इसके पटाखों पर पैसा खर्च करने में किसी ने कंजूसी नहीं दिखाई। पटाखा विक्रेता भी आज हुई बिकवाली से खुश दिखे। मिठाई की दुकानों पर रही भीड़

आज पूरा दिन मिठाई विक्रेताओं की दुकानों पर लोग कतारों में लगे देखे गए। मिठाई विक्रेताओ के अनुसार गत वर्ष की तुलना में मिठाई की मांग 30 फीसदी तक बढ़ी है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण क्वालिटी से भी समझौता करना पड़ रहा है क्योंकि दिखने में एक जैसी मगर गुणवत्ता में कम मिठाई में यहां इंसान फर्क नही कर पाता है।

chat bot
आपका साथी