दूध टैंकर के छह टायरों की चोरी में ट्रक मालिक समेत चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद सेंट्रल जेल चौकी पर पुलिस अभिरक्षा में खड़े दूध टैंकर से छह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 07:19 PM (IST)
दूध टैंकर के छह टायरों की चोरी में ट्रक मालिक समेत चार गिरफ्तार
दूध टैंकर के छह टायरों की चोरी में ट्रक मालिक समेत चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : सेंट्रल जेल चौकी पर पुलिस अभिरक्षा में खड़े दूध टैंकर से छह टायर चोरी कर लिए गए थे। इस मामले में पुलिस ने ट्रक मालिक समेत चार को गिरफ्तार कर चोरी गए चार टायर बरामद कर लिए। दो टायरों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव अर्जुन नगला निवासी बीटीसी की 25 वर्षीय छात्रा रागिनी पुत्री रामसेवक राजपूत को छह अप्रैल को दूध टैंकर ने कुचल दिया था। इस पर पुलिस ने टैंकर को सेंट्रल जेल चौकी पर खड़ा करा दिया था। चालक के खिलाफ दुर्घटना का मुकदमा दर्ज है। विगत 15 अप्रैल को पुलिस अभिरक्षा में खड़े टैंकर के छह टायर चोरी हो गए। जानकारी होने पर पुलिस ने जांच शुरू की। शनिवार देर रात पुलिस के हाथ नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बांसमेई निवासी ट्रक मालिक कुलदीप सिंह, उसका चचेरा भाई हिमांशू, हेल्पर सनी सोमवंशी, फर्रुखाबाद के सिंह वाहिनी कालोनी निवासी ट्रक चालक पिकू यादव लग गए। ट्रक मालिक ने बताया कि उन्होंने बारिश के दौरान ही टैंकर के छह टायर चोरी किए थे। उक्त टायर सातनपुर मंडी रोड निवासी एक व्यापारी को बेच दिए। पुलिस ने व्यापारी से चार टायर बरामद कर लिए, लेकिन दो टायरों को व्यापारी ने किसी और को बेच दिया। सीसी कैमरे में घटना कैद होने से पुलिस को मिली सफलता

कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि टायर चोरी की घटना सीसी कैमरे में कैद होने से पुलिस को आरोपिता की पहचान में सफलता मिली। चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चोरी किए गए छह टायरों में चार टायर बरामद कर लिए गए हैं। दो टायरों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद दर्ज किया मुकदमा

घटना की जानकारी एक माह पूर्व हो जाने के बावजूद पुलिस ने मामले में कोई लिखा-पढ़ी नहीं की। जब चारों चोर पुलिस के हाथ लग गए और चोरी गए टायर भी बरामद हो गए तो उसके बाद पुलिस ने रविवार शाम सेंट्रल जेल चौकी के सिपाही सत्यप्रकाश की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी