खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट का हिसाब देना भूले शिक्षक

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोविड-19 के तहत दो चरणों में बच्चों को मिडडे मील का खाद्यान्न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 07:35 PM (IST)
खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट का हिसाब देना भूले शिक्षक
खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट का हिसाब देना भूले शिक्षक

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोविड-19 के तहत दो चरणों में बच्चों को मिडडे मील का खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट उपलब्ध कराई गई थी। शासन ने जानकारी मांगी थी कि कितने बच्चों को मिड-डे मील का खाद्यान्न बंटा, कितने को नहीं दिया गया। कितने बच्चों को कन्वर्जन कास्ट मिली और कितनों को नहीं। यह सब हिसाब शिक्षकों को देना था, लेकिन जिले के शिक्षकों ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

कोविड 19 के तहत शासन ने पहले चरण में मई 2020 में 76 दिनों का राशन व कन्वर्जन कास्ट का बजट स्कूलों के खातों में भेजा था। इसमें प्राइमरी स्कूलों के प्रति छात्र को सात किलो 600 तथा जूनियर स्कूलों के छात्रों को 11 किलो 400 ग्राम खाद्यान्न व प्राइमरी के एक बच्चे को 374 तथा जूनियर के एक छात्र को 561 रुपए कन्वर्जन कास्ट दी जानी थी। दूसरे चरण में अक्टूबर 2020 में 49 दिन का राशन व कन्वर्जन कास्ट देने के आदेश आ गए। इसके तहत प्राइमरी के बच्चों को चार किलो 900 ग्राम, जूनियर के बच्चों को सात किलो 350 ग्राम राशन व प्राइमरी के एक छात्र को 243 और जूनियर के एक बच्चे 365 रुपए कन्वर्जन कास्ट दी जानी थी। शासन ने खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट बांटे जाने के बाद उपभोग प्रमाण पत्र देने के आदेश भी दिए थे। खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट तो बच्चों में बांट दी गई, लेकिन सात माह होने जा रहे हैं, अभी तक खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट का उपभोग प्रमाण पत्र शिक्षकों ने उपलब्ध नहीं कराया है। एमडीएम प्रभारी वेगीश गोयल ने बताया कि दो-तीन बार पत्र भेजकर उपभोग प्रमाण पत्र मांग चुके हैं। अब फिर पत्र भेजकर मांगेंगे। तीसरे चरण का खाद्यान्न बंटना बाकी

करीब 19 दिन पहले शासन ने तीसरे चरण में बच्चों को खाद्यान्न व कन्वर्जन कास्ट के लिए लगभग आठ करोड़ का बजट भेजा था। तीसरे चरण में प्राइमरी स्कूल के एक बच्चे को 13 किलो 800 ग्राम तथा जूनियर के एक छात्र को 18 किलो 600 ग्राम खाद्यान्न दिया जाना है। वहीं प्राइमरी के एक बच्चे को 685 रुपये व जूनियर विद्यालय के प्रति छात्र को 923 रुपये कन्वर्जन कास्ट के दिए जाने हैं। हालांकि अभी राशन बंटना शुरू नहीं हुआ है। परिषदीय विद्यालयों पर नजर

उच्च प्राथमिक विद्यालय- 317

प्राथमिक विद्यालय- 996

कंपोजिट विद्यालय- 263

chat bot
आपका साथी