मिठाई की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिला अभिहित अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रमुख मिष्ठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 10:32 PM (IST)
मिठाई की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी
मिठाई की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिला अभिहित अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि विभिन्न प्रमुख मिष्ठान विक्रेताओं द्वारा मिलावट की शिकायत की गई थी। देशी घी के स्थान पर मिलावटी घी के उपयोग के अलावा अन्य शिकायतें भी की गई थीं। आइजीआरएस पर की गई शिकायत के क्रम में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापेमारी की। कंचन स्वीट्स से मिल्क केक, बन्नू मिष्ठान भंडार से बर्फी, उदय मिष्ठान भंडार से छेना व दीक्षित मिष्ठान भंडार से रबड़ी का नमूने लिए। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता से भी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन स्विच-ऑफ मिलने के कारण बात न हो सकी। उन्होंने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी