फतेहगढ़ कोतवाल हटे, एसओ नवाबगंज को शहर की कमान

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने शनिवार देर रात फतेहगढ़ कोतवाल को चार्ज से हटा दिया। शहर कोतवाल को नवाबगंज थाने का प्रभारी बनाया। हालांकि काम के चलते अभी शहर कोतवाल चार्ज पर बने रहेंगे। मेला रामनगरिया में भी थानाध्यक्ष की तैनाती कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Dec 2019 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 06:02 AM (IST)
फतेहगढ़ कोतवाल हटे, एसओ नवाबगंज को शहर की कमान
फतेहगढ़ कोतवाल हटे, एसओ नवाबगंज को शहर की कमान

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने शनिवार देर रात फतेहगढ़ कोतवाल को चार्ज से हटा दिया। शहर कोतवाल को नवाबगंज थाने का प्रभारी बनाया। फतेहगढ़ कोतवाल अजय नारायण सिंह को हटाकर उन्हें एसपी का पीआरओ बनाया गया है।

शहर कोतवाल देवेंद्र दुबे को हटाकर उन्हें नवाबगंज थाने का प्रभारी बनाया। नवाबगंज थानाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय को शहर कोतवाल की जिम्मेदारी दी गई। चार्ज से हटाए जाने पर निरीक्षक अजय नारायण सिंह अवकाश पर चले गए। डीसीआरबी प्रभारी जसवंत सिंह को फतेहगढ़ कोतवाली का चार्ज दिया गया है। शहर कोतवाल देवेंद्र दुबे की कोतवाली से सुबह रवानगी कर दी गई। हालांकि बाद में जीडी में तस्करा डालकर उनकी वापसी की गई। देवेंद्र दुबे का तबादला रोक दिए जाने की काफी चर्चा रही। हालांकि पुलिस अधीक्षक डा. अनिल मिश्रा ने बताया कि कोई तबादला रोका नहीं गया है। लंबित काम निपटाने को फिलहाल कोतवाल और नवाबगंज एसओ अभी रुके हैं। काम होने के बाद दोनों की रवानगी कर दी जाएगी। मेला रामनगरिया में भी थानाध्यक्ष की तैनाती

शहर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक का काम देख रहे निरीक्षक रामबाबू सिंह को मेला रामनगरिया का अस्थाई थानाध्यक्ष और राजेपुर थाने के दारोगा संदीप कुमार को मेला रामनगरिया का सेकेंड अफसर बनाया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के आरक्षी चालक दयानिधि अग्निहोत्री को कमालगंज व कमालगंज से मुख्य आरक्षी चालक सत्यपाल सिंह को जहानगंज थाने की द्वितीय मोबाइल वाहन पर तैनात किया है। जहानगंज से मुख्य आरक्षी चालक साहूकार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस लाइन से मुख्य आरक्षी चालक राजेंद्र कुमार की पुलिस अधीक्षक वाहन पर तैनाती की गई है।

chat bot
आपका साथी