कड़ी सुरक्षा में प्रशिक्षु सिपाहियों की शुरू हुई परीक्षाएं

पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूटों की गुरुवार से परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा स्थल का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 10:47 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:02 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा में प्रशिक्षु सिपाहियों की शुरू हुई परीक्षाएं
कड़ी सुरक्षा में प्रशिक्षु सिपाहियों की शुरू हुई परीक्षाएं

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूटों की शुक्रवार से परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा स्थल का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।

गत वर्ष पुलिस भर्ती में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें विभिन्न जिलों से 254 पुलिस रिक्रूटों को प्रशिक्षण के लिए पुलिस लाइन भेजा गया था। करीब प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शुक्रवार को रिक्रूटों की परीक्षाएं शुरू हो गई। पुलिस लाइन स्थित रिक्रूट ट्रेनिग सेंटर में परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 251 रिक्रूट शामिल हो सके। अन्य लोग प्रशिक्षण के दौरान 15 दिन से अधिक छुट्टी पर चले जाने पर उन्हें परीक्षा से बाहर कर दिया गया। हालांकि आगे उनकी भी परीक्षा कराई जाएगी। सुबह पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नीलाल गौड़ ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। एसपी ने नकल करने पर संबंधित रिक्रूट के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रतिसार निरीक्षक किशवर अली ने बताया सुबह नौ बजे से 11 बजे तक परीक्षा का समय है।

chat bot
आपका साथी