21 दिन बाद भी ईओ को नहीं मिला रिकार्ड, विकास कार्य ठप

संवाद सूत्र नवाबगंज 21 दिन बाद तक तैनात ईओ को कोई रिकार्ड न मिल पाया। जिससे नगर पंचायत के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Dec 2021 07:58 PM (IST) Updated:Thu, 16 Dec 2021 07:58 PM (IST)
21 दिन बाद भी ईओ को नहीं मिला रिकार्ड, विकास कार्य ठप
21 दिन बाद भी ईओ को नहीं मिला रिकार्ड, विकास कार्य ठप

संवाद सूत्र, नवाबगंज : 21 दिन बाद तक तैनात ईओ को कोई रिकार्ड न मिल पाया। जिससे नगर पंचायत के विकास कार्य ठप पड़े हैं। पिछले तीन माह से सफाई कर्मियों को मानदेय न मिलने से सफाई व्यवस्था चौपट होने की कगार पर आ गई है।

नवाबगंज नवसृजित नगर पंचायत में तैनात अधिशाषी अधिकारी मुन्ना कुमार को हटाकर 26 नवंबर को कंपिल में तैनात अधिशाषी अधिकारी सुभाष चंद्र राजपूत की तैनाती कर दी गयी। अधिशाषी अधिकारी सुभाष चंद्र राजपूत की तैनाती होने के 21 दिन बाद भी तत्कालीन ईओ मुन्ना कुमार ने उन्हें नगर पंचायत का न तो चार्ज ही दिया है, और न ही कोई भी अभिलेख उपलब्ध कराए। जिससे नगर पंचायत के विकास कार्यों की गति भी थम गई है। नगर से जुड़े गांवों में साफ सफाई कार्य के अलावा कोई भी विकास कार्य शुरू नहीं हो सका है। नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मियों को भी पिछले तीन माह से मानदेय नहीं मिल सका है। जिससे सफाई कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन माह से मानदेय न मिलने से सफाई कार्यों में भी विराम लगने की संभावना बढ़ गई है। सफाई कर्मी मानदेय न मिलने पर काम करने से भी कतराने लगे हैं। सफाई कर्मी शिवम कुमार, विद्याराम, ओमवीर सिंह, रवीश कुमार, राजवीर, बृजेंद्र सिंह, राकेश कुमार, रंजीत कुमार, अर्जुन सिंह, राजवीर सिंह, मिरजेंद्र कुमार, राकेश कुमार, राहुल कुमार, विनोद कुमार, शिव कुमार आदि ने बताया कि उनको मिलने वाले मानदेय का तीन माह से भुगतान नहीं हुआ है। जबकि उनका मानदेय कार्यालय में तैनात एक बाबू द्वारा निकाल लिया गया है। यदि शीघ्र ही मानदेय न मिला तो वह लोग कार्य करना बंद कर देंगे। अधिशाषी अधिकारी सुभाष चंद्र राजपूत ने बताया कि अभी तक पूर्व ईओ द्वारा कोई भी चार्ज व अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। जिससे नगर के विकास कार्य ठप पड़े हैं। सफाई कर्मियों ने भी तीन माह से मानदेय न मिलने की शिकायत की है। बिना वर्क आर्डर के भी कार्य कराए गए हैं। चार्ज व अभिलेख मिलने के बाद ही विकास कार्यों को कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी