108 एंबुलेंस के ईएमटी व पायलट हुए सम्मानित

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना कॉल में अपनी जान पर खेलकर संक्रमितों और अन्य रोगों स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 10:51 PM (IST)
108 एंबुलेंस के ईएमटी व पायलट हुए सम्मानित
108 एंबुलेंस के ईएमटी व पायलट हुए सम्मानित

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना कॉल में अपनी जान पर खेलकर संक्रमितों और अन्य रोगों से घिरे मरीजों को अस्पताल पहुंचाने और उनकी जान बचाने पर सीएमओ ने गुरुवार को 108 एंबुलेंस के 45 ईएमटी व पायलट का पुरस्कृत किया गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर सीएमओ डा. सतीश चंद्रा ने गुरुवार को 108 एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में एंबुलेंस कर्मचारियों ने बेहतर कार्य किया। जब लोग संक्रमण की वजह से पीछे हट रहे थे, जब एंबुलेंस कर्मी संक्रमितों को घर से अस्पताल पहुंचा रहे थे। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए मरीजों का सेवा की। एंबुलेंस के जिला प्रभारी सौरभ चौहान ने बताया कि 45 ईएमटी और पायलटों को सम्मानित किया गया है। इस दौरान एसीएमओ डा. सर्वेश यादव, डिप्टी सीएमओ डा. प्रभात वर्मा, वरिष्ठ सहायक ऋषि गोपाल तिवारी आदि मौजूद रहे।

टीका लगवाएं, कोरोना को हराएं : कोविड टीकाकरण कराने के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। उधर जनपद में 4835 लोगों का टीकाकरण किया गया।

सिविल अस्पताल लिजीगंज के डा. नवनीत गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को मोहल्ला कादरीगेट, शांतिनगर में रैली निकाली गई। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया। बताया कि कोविड वैक्सीन सुरक्षा कवच है। इससे संक्रमण को हराया जा सकता है। संत साई सेवा समिति अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता द्वारा जलपान कराया गया। संजय बाथम, नेहा, आकांक्षा आदि ने सहयोग किया। उधर राजेपुर ब्लाक के 13, कायमगंज के नौ और कमालगंज ब्लाक के छह गांव में क्लस्टर टीकाकरण किया गया। दो मेडिकल मोबाइल एंबुलेंस द्वारा 220 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रभात वर्मा ने बताया कि तीन ब्लाकों में क्लस्टर टीकाकरण किया गया। जब जिला अस्पताल, सामुदायिक और नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेशन किया गया।

chat bot
आपका साथी