सीएचसी पर ताला लगा भागे डॉक्टर-कर्मचारी, तड़पते रहे मरीज

संवादसूत्र, मोहम्मदाबाद : संवेदनहीनता की हद देखिए, कोल्ड स्टोरेज हादसे की जानकारी मिलते ही कस्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 10:37 PM (IST)
सीएचसी पर ताला लगा भागे डॉक्टर-कर्मचारी, तड़पते रहे मरीज
सीएचसी पर ताला लगा भागे डॉक्टर-कर्मचारी, तड़पते रहे मरीज

संवादसूत्र, मोहम्मदाबाद : संवेदनहीनता की हद देखिए, कोल्ड स्टोरेज हादसे की जानकारी मिलते ही कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पशु चिकित्सालय के कर्मचारी ताले लगाकर गायब हो गए। हालत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचे मरीज काफी देर तक पड़े तड़पते रहे। इसके बाद उन्हें एक अन्य चिकित्सक के पास ले जाया गया।

अबंतीवाई नगर निवासी कल्लू गुप्ता अपनी पत्नी ¨पकी व मां मुन्नी देवी अन्य परिजन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। चिकित्साधीक्षक के कक्ष में ताला पड़ा मिला। वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। कुछ देर के लिए डॉ. हरिमाधव व रजनीश यादव वहां पहुंचे और चले गए। मरीज काफी देर तक वहां पड़े रहे। इसके बाद उन्हें एक अन्य चिकित्सक के पास ले जाया गया। राजीव नगर निवासी हसीन परिजन की मदद से बीमार घोड़े को लेकर अस्पताल आए तो वहां डॉक्टर व कर्मचारी नहीं मिले। अस्पताल में ताला लगा था। पवन दुबे, अनुज राठौर, विनय पाठक, शशिकांत दीक्षित, सुशील प्रजापति आदि ने कहा कि घटना के बाद कर्मचारियों को रहना चाहिए था। हसीन ने बताया कि उनका घोड़ा अंधा हो गया, जीभ जल गई। घटना के समय वह अपना तांगा सवारियों के इंतजार में कोल्ड स्टोरेज के पास ही खड़ा किए थे। बरेली हाईवे पर लगा लंबा जाम

अमोनिया रिसाव की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बरेली हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही रोक दी। इससे कुछ देर में ही लंबा जाम लग गया। कुछ वाहनों को बेवर की ओर वापस लौटाया गया। रोडवेज बसों व निजी वाहनों में लोग काफी देर तक फंसे रहे। स्थिति सामान्य होने के बाद यातायात चालू कराया जा सका। नागरिकों ने घनी आबादी में कोल्ड स्टोरेज चलाने की अनुमति देने पर नाराजगी जताई।

जांच को बनेगी कमेटी

एसडीएम सदर अमित असेरी ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज में गैस रिसाव के मामले में कमेटी गठित कर जांच कराई जाएगी। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। गंभीर हालत में कई को भेजा अस्पताल

जहानगंज, नवाबगंज, मेरापुर के थाना प्रभारी भी बुला लिए गए। ज्यादा गंभीर लोगों को अस्पताल भेजा गया। जनपद मैनपुरी के थाना बेवर पुलिस को फर्रुखाबाद की ओर आ रहे वाहन रोकने के लिए कहा गया। वाहनों को कस्बे के दोनों ओर हाईवे पर रोक दिया गया। इसकी वजह से जबरदस्त जाम लग गया। 108 एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड बुलाई

इधर कोल्डस्टोरेज में 108 एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। शाम को रामकुमार गुप्ता उर्फ कल्लू गुप्ता निवासी अवंतीबाई नगर की तहरीर पर कोल्ड स्टोरेज के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। फर्रुखाबाद के मोहल्ला रस्तोगी निवासी कोल्ड स्टोरेज मालिक मनोज रस्तोगी पप्पू ने एसडीएम सदर को बताया कि अमोनिया गैस ठंडा करने का पाइप झरने के ऊपर से जाता है। उसी पाइप को बंदरों ने तोड़ दिया, जिससे गैस रिसाव हुआ जबकि लोगों ने दावा किया कि तेज धमाके से सिलिंडर फटा है।

chat bot
आपका साथी