बौद्ध मठ-मंदिरों की तालाबंदी से करोड़ों रुपये का कारोबार ठप

- एक साल से नहीं आ रहे विदेशी श्रद्धालु - होटल गेस्ट हाउस में भी पसरा सन्नाटा जागरण स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:09 PM (IST)
बौद्ध मठ-मंदिरों की तालाबंदी से करोड़ों रुपये का कारोबार ठप
बौद्ध मठ-मंदिरों की तालाबंदी से करोड़ों रुपये का कारोबार ठप

- एक साल से नहीं आ रहे विदेशी श्रद्धालु

- होटल, गेस्ट हाउस में भी पसरा सन्नाटा जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना काल में प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थस्थल संकिसा के मठ-मंदिर बंद चल रहे हैं। जिससे पर्यटन व अन्य कारोबार को तगड़ा झटका लगा है, करोड़ों रुपये का नुकसान है। विदेशी मठ-मंदिरों में जहां रौनक रहती थी, वहां सन्नाटा पसरा है। होटल रॉयल रेजीडेंसी के अधिकांश कर्मचारियों को घर भेज दिया गया है। संकिसा में हर समय विदेशी श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहता था। यहां श्रीलंका, म्यांमार, भूटान, जापान सहित स्थानीय भंते गणों के मठ-मंदिर बने हुए हैं। मठ-मंदिरों में हजारों पर्यटकों के रुकने की व्यवस्था है। होटल रॉयल रेजीडेंसी भी अधिकांश समय फुल रहता था। राज्य सरकार का पर्यटक आवास गृह भी है। मार्च 2020 से कोरोना का प्रकोप आने के कारण संकिसा का पर्यटन ठप चल रहा है। विदेशी मेहमानों के न आने से स्थानीय दुकानदारों को भी खासा नुकसान है। विदेशी पर्यटक भगवान बुद्ध से संबंधित साहित्य, प्रतिमाएं व पूजा सामग्री आदि खरीदते थे, जिससे दुकानदारों का कारोबार अच्छा चलता था। भंतेगण भी इस समय अपने मठ-मंदिरों में ही रह रहे हैं। होटल रॉयल रेजीडेंसी के प्रबंधक ने बताया कि पर्यटन ठप होने से बड़ा नुकसान हो रहा है। उनके होटल की करीब 96 लाख रुपये प्रति वर्ष की वैलेंसशीट बनती थी। मार्च 2020 से कारोबार प्रभावित हो गया। 20 कर्मचारी होटल में हैं। 14 कर्मचारियों को घर भेज दिया गया, मात्र छह कर्मचारी ही हैं। होटल प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा है।मार्च 2020 से कारोबार प्रभावित हो गया। 20 कर्मचारी होटल में हैं। 14 कर्मचारियों को घर भेज दिया गया, मात्र छह कर्मचारी ही हैं।

chat bot
आपका साथी