भक्त नारियल व चुनरी चढ़ा मैया से मांग रहे मनौती

शारदीय नवरात्र पर भक्त देवी मंदिरों में पहुंचकर नारियल व चुनरी चढ़ाकर मैया से मनौती मांग रहे हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिरों और दुर्गा पंडालों में मैया के जयकारे गूंज रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:13 AM (IST)
भक्त नारियल व चुनरी चढ़ा मैया से मांग रहे मनौती
भक्त नारियल व चुनरी चढ़ा मैया से मांग रहे मनौती

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शारदीय नवरात्र पर भक्त देवी मंदिरों में पहुंचकर नारियल व चुनरी चढ़ाकर मैया से मनौती मांग रहे हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिरों और दुर्गा पंडालों में मैया के जयकारे गूंज रहे हैं।

शीतला देवी मंदिर बढ़पुर में महिलाओं ने ढोलक की थाप पर भजन-कीर्तन गाये। इस दौरान मैया के 11 स्वरूपों की झांकियां भी सजाई गईं, जिन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर अध्यक्ष भीमप्रकाश कटियार, माया कटियार, विक्की, शीला यादव, मीनू गुप्ता और किरन मिश्रा आदि रहे। मानवी, तनू, खुशी, इशिका, आध्या, अनुष्का, वैष्णवी, प्रतिज्ञा, आकृति, माही और गौरी के स्वरूप सजाए गए। गुरुगांव देवी मंदिर खंदिया, मठिया देवी मंदिर, वैष्णों देवी मंदिर भोलेपुर और गमा देवी मंदिर फतेहगढ़ में भी भक्तों की भीड़ लगी रही। ग्राटगंज, ग्रानगंज, बेवर रोड भोलेपुर रोड व नीबाचुअत स्थित मां दुर्गा पंडालों में मैया के जयकारे लगते रहे। नवाबगंज कस्वा स्थित शिव मंदिर में तृतीय दुर्गा महोत्सव पर पूजा अर्चना के बाद आरती हुई। विकास शाक्य, बड़कन्नू गुप्ता, रवि मिश्रा, अंकुश गुप्ता, धर्मेंद्र राठौर, गौरव गुप्ता, राजकिशोर प्रजापति रहे। उधर, बरतल स्थित खेड़े वाली माता मंदिर, पुठरी व पुराना गनीपुर स्थित दुर्गा मंदिर, गमा देवी मंदिर व कसबा चौराहा स्थित पंचवटी मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजन-अर्चन किया।

chat bot
आपका साथी