धारदार हथियार से घायल अधेड़ की कोर्ट परिसर में मौत

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : तीन दिन पूर्व हुए विवाद में अधेड़ को धारदार हथियार से हमलाकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 10:57 PM (IST)
धारदार हथियार से घायल अधेड़ की कोर्ट परिसर में मौत
धारदार हथियार से घायल अधेड़ की कोर्ट परिसर में मौत

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : तीन दिन पूर्व हुए विवाद में अधेड़ को धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया गया था। बुधवार को घायल अधेड़ अपने पिता के साथ कोर्ट में एक मुकदमे की पैरवी के लिए आए थे। यहां उनकी हालत बिगड़ गई और कुछ देर बाद मौत हो गई। न्यायिक अफसरों व एएसपी ने मौके पर जांच की।

मंगलवार को फतेहगढ़ के लोको रोड निवासी आर्येद्र कुमार गुप्ता अपने पुत्र अनूप कुमार उर्फ अन्नू के साथ कोर्ट में एक मुकदमे की पैरवी के लिए गए थे। न्यायालय परिसर में अनूप की हालत अचानक बिगड़ गई। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। इससे आर्येंद्र रोने लगे। इस पर वादकारी व अधिवक्ताओं की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना अफसरों को दी गई। न्यायिक अधिकारियों के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन ¨सह भी मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान बताया कि कोर्ट से एक मुकदमे में अनूप के खिलाफ वारंट था। वारंट वापसी के लिए पैरवी को कचहरी आए थे। उधर, फतेहगढ़ कोतवाल रजनेश कुमार चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल स्टोर से नशीली दवाई खरीदने को लेकर हुआ था झगड़ा

आर्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि आकाश के मेडिकल स्टोर से उनका पुत्र नशीली दवाई खरीदकर नशा करता था। आकाश के रुपये उस पर बकाया थे। रुपयों के लेनदेन को लेकर 21 जनवरी को विवाद हुआ। इस पर आकाश ने हमला कर दिया। मामले में उनके पुत्र ने आकाश व अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर खानापूर्ति कर ली। मेडिकल स्टोर संचालक ने भी उनके पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें पुलिस ने उसे घायल अवस्था में ही गिरफ्तार कर चालान कर दिया। मंगलवार को उसकी जमानत करवाई थी।

chat bot
आपका साथी