रोमांचक मुकाबले में दरगाह क्रिकेट क्लब दो रन से जीता

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद फतेहगढ़ स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में दरगाह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:21 PM (IST)
रोमांचक मुकाबले में दरगाह क्रिकेट क्लब दो रन से जीता
रोमांचक मुकाबले में दरगाह क्रिकेट क्लब दो रन से जीता

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : फतेहगढ़ स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में दरगाह क्रिकेट क्लब सिकंदरपुर ने रोमांचक मुकाबले में फ्रेंड्स क्लब फतेहगढ़ को दो रन से हरा दिया। मुख्य अतिथि जिला खनन अधिकारी राजीव रंजन ने इमरान खान को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से नवाजा।

डॉ. दिनेश सिंह मेमोरियल अंतर जनपदीय टी-20 कप के पांचवें मैच में दरगाह क्रिकेट क्लब सिकंदरपुर के कप्तान शोएब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने शुरूआत तेज की, लेकिन इसके बाद फ्रेंड्स क्लब फतेहगढ़ ने कसी गेंदबाजी कर रनों पर अंकुश लगा दिया। निर्धारित 20 ओवर में दरगाह क्लब ने आठ विकेट खोकर 120 रन बनाए। फ्रेंड्स क्लब के बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए लक्ष्य का पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन दरगाह क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों की शानदार गेंदबाजी के आगे फ्रेंड्स क्लब आठ विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। मुख्य अतिथि ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की। मुख्य आयोजक सोनू ठाकुर व अभय प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान किया। अंपायरिग रफीकुल अंसारी व वसीम बेग ने और स्कोरिग मोहम्मद अहमद खान ने की। खेलकूद के आयोजनों से निखरतीं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बीते दिन क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैदान पर हुई जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के 94 खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं निखरती हैं।

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से शनिवार को क्रिश्चियन इंटर कॉलेज मैदान में खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। मुख्य अतिथि अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने विजेता खिलाड़ी अभिषेक शुक्ल, अनूप कुमार, विवेक कुमार, विकास कुमार, शाहिद खान, सत्यपाल, सचिन कुमार, सूरज सूर्यवंशी व योगेश कुमार, सपना, अर्चना, वंदना कश्यप, शिखा, शालिनी, सरोज शाक्य व प्रियंका कटियार समेत 94 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी कई उभरते हुए खिलाड़ी होते हैं, लेकिन उन्हें सही मंच नहीं मिल पाता, जिससे उनकी प्रतिभा दब जाती है। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी राजकुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आलोक माहेश्वरी व स्वाती गंगवार आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी