गोलियां बरसाकर ली युवक की जान

कायमगंज फर्रुखाबाद रोड पर दो पक्षों में विवाद के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सड़क पर हुई गोलीबारी में एक राहगीर गोली लगने से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। मृतक के स्वजनों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Mar 2020 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 10:54 PM (IST)
गोलियां बरसाकर ली युवक की जान
गोलियां बरसाकर ली युवक की जान

संवाद सहयोगी, कायमगंज : बाल कटवाकर घर लौट रहे युवक पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों की गोली वहां से गुजर रहे एक राहगीर को भी लगी। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना से गुस्साए स्वजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस वहां से शव लादकर फर्रुखाबाद ले गई।

कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरखापुर निवासी 30 वर्षीय नेत्रपाल कठेरिया अपने मित्र हरवंश के साथ साइकिल से ग्राम बरझाला में बाल कटाने आया था। देर शाम वहां से लौटते समय बरझाला मंदिर के पास मिले बाइक सवार कुछ लोगों से कहासुनी होने लगी। राहगीरों ने बीच बचाव की कोशिश भी की, लेकिन विवाद बढ़ गया। बाइक सवार लोगों ने तमंचों से फायरिग की। इससे गोली लगने से नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सड़क पर साइकिल से जा रहे ग्राम बरझाला निवासी 35 वर्षीय अरविद श्रीवास्तव गोली लगने से घायल हो गए। हत्या के बाद हमलावर युवक हड़बड़ाहट में भागे, जिससे एक हमलावर की बाइक घटनास्थल पर छूट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अरविद को सीएचसी पहुंचाया। सूचना मिलते ही नेत्रपाल के स्वजन पहुंच गए। शव देखते ही कोहराम मच गया। स्वजनों ने शव सड़क पर रखकर फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग पर जाम लगा दिया। नेत्रपाल के स्वजनों के मुताबिक आरोपित उनके गांव के ही हैं। उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने जाम लगाए लोगों को समझाने का प्रयास करती रही। गांव के युवकों से चल रहा था विवाद

इंटरमीडिएट के छात्र नेत्रपाल का गांव के कुछ युवकों से पहले से ही विवाद चल रहा था। बीती दीपावली की दौज पर झगड़ा भी हुआ था। नेत्रपाल के साथ गांव बरझाला आए हरवंश ने हमलावरों को पहचान लिया। स्वजनों ने पुलिस को हमलावरों के नाम भी बताए हैं। जीप में डालकर शव ले गई पुलिस

समझाने के बावजूद जाम लगाने वाले ग्रामीण जब सड़क से नहीं हटे तो पुलिस ने शव जबरन कब्जे में लेकर जीप में डाल लिया और फर्रुखाबाद की ओर ले गए। मौके पर पहुंचे सीओ राजवीर सिंह गौर, प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश राय ने स्वजनों को भरोसा दिया कि उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पर जाम खुल गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी