मंडलीय अधिकारी करेंगे इलाज में लापरवाही की जांच

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : सर्पदंश के मरीज की मौत में चिकित्सक द्वारा इलाज में लापरवाही ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 10:39 PM (IST)
मंडलीय अधिकारी करेंगे इलाज में लापरवाही की जांच
मंडलीय अधिकारी करेंगे इलाज में लापरवाही की जांच

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : सर्पदंश के मरीज की मौत में चिकित्सक द्वारा इलाज में लापरवाही किए जाने की सीएमएस की जांच रिपोर्ट पर आपत्ति के बाद अब जिलाधिकारी ने मामले की जांच किसी मंडलीय अधिकारी से कराए जाने की संस्तुति कर दी है।

लोहिया अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. एसपी ¨सह के खिलाफ सीएमएस डा. राजेश तिवारी ने इलाज में लापरवाही की रिपोर्ट दी थी। एसपी ¨सह ने सीएमएस को अपने से जूनियर बताते हुए रिपोर्ट पर आपत्ति दर्ज कराई थी। जिलाधिकारी ने बताया कि मामले में किसी मंडल स्तरीय अधिकारी से जांच कराए जाने की संस्तुति कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि किसान यूनियन मामले में चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित विधवा को कृषक बीमा योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए लगातार दबाव बनाए हुए है। विगत किसान दिवस पर भी यह मामला प्रमुखता से उठाया गया था।

chat bot
आपका साथी