इलाज में लापरवाही पर परिजनों ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : ननिहाल में आई ढाई वर्षीय बालिका की दो दिन पहले तबियत खराब ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 10:16 PM (IST)
इलाज में लापरवाही पर परिजनों ने किया हंगामा
इलाज में लापरवाही पर परिजनों ने किया हंगामा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : ननिहाल में आई ढाई वर्षीय बालिका की दो दिन पहले तबियत खराब हो गई। परिजनों ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। दो दिन भर्ती रहने के बावजूद उसे कोई फायदा नहीं हुआ। चिकित्सक ने परिजनों से रक्त भी ले लिया, लेकिन उसे चढ़ाया नहीं गया। इस पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर पुलिस पहुंची तो चिकित्सकों ने बालिका को रक्त चढ़ाने की प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी। इस पर परिजन शांत हुए।

औरैया जिले के नवीननगर नगर पंचायत की अध्यक्ष रूपा देवी के पुत्र संजय ¨सह कुशवाहा की भोलेपुर फतेहगढ़ में ससुराल है। संजय की पत्नी दीपा अपनी ढाई वर्षीय पुत्री सनाया को लेकर मायके आईं थीं। दो दिन पहले शुक्रवार को सनाया को डायरिया हो गया। दीपा ने सनाया को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। उसका इलाज बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी ¨सह कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक रविवार चिकित्सक ने सनाया को रक्त की कमी बताते हुए एक यूनिट रक्त चढ़ाने की बात कही। इस पर सनाया के पिता संजय ने रक्तदान किया। बताया जा रहा है कि रविवार को जब सनाया को रक्त चढ़ाया जा रहा था तो उसे वह रिएक्शन कर गया और उसके शरीर पर चकत्ते पड़ गए। इस पर चिकित्सक ने रक्त चढ़ाना रोक दिया। सोमवार को परिजनों ने कहा कि रक्त लेने के बाद सनाया को रक्त नहीं चढ़ाया गया। देर शाम करीब नौ बजे परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी ने सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर चौकी प्रभारी घोड़ा नखास बनी ¨सह फोर्स के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचे। उसके बाद चिकित्सकों ने सनाया को रक्त चढ़ाने की कार्रवाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद चिकित्सक डा. राजकिशोर ने बताया कि बच्ची को ब्लड चढ़ाया जा रहा है। उसकी हालत ठीक है।

chat bot
आपका साथी