पंचायत चुनाव के लिए अवैध शस्त्र बनाते पकड़ा

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद पंचायत चुनाव के लिए तैयार किए जा रहे अवैध शस्त्रों की खेप पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 07:17 PM (IST)
पंचायत चुनाव के लिए अवैध शस्त्र बनाते पकड़ा
पंचायत चुनाव के लिए अवैध शस्त्र बनाते पकड़ा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : पंचायत चुनाव के लिए तैयार किए जा रहे अवैध शस्त्रों की खेप पुलिस ने पकड़ ली है। असलहे बनाने वाला शातिर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चार से पांच हजार रुपये में असलहे बेचे जाने थे।

एसओजी और जहानगंज थाना पुलिस ने शनिवार को गांव कोरी खेड़ा स्थित जंगल में छापा मारा। यहां पर मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव कुइयांबूट निवासी मजहब सिंह को शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया। वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मजहब सिंह पूर्व में भी शस्त्र फैक्ट्री संचालन में जेल जा चुका है। इस समय वह जमानत पर चल रहा था। एसपी ने बताया कि 20 अक्टूवर 2018 को शहर के वैशाली रेस्टोरेंट में अंशु चौहान की हत्या की गई थी। इस वारदात में मजहब सिंह से तमंचा की सप्लाई की गई थी। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए अवैध असलहे बना रहा था। चार से पांच हजार रुपये में शस्त्र की बिक्री की जाती है। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम, एसओजी प्रभारी रामबाबू सिंह, जहानगंज थानाध्यक्ष दिनेश गौतम आदि मौजूद रहे।

यह हुई बरामदगी

सात तमंचा 315 बोर

तीन तमंचा 12 बोर

एक अधबना तमंचा

तीन कारतूस

chat bot
आपका साथी