महिला व स्वजन से मारपीट में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद सूत्र कंपिल दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन ने महिला के साथ मारपीट कर घर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:56 PM (IST)
महिला व स्वजन से मारपीट में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महिला व स्वजन से मारपीट में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद सूत्र, कंपिल : दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन ने महिला के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। सूचना पर पहुंचे भाइयों व माता को भी लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पति सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कायमगंज भेजा गया।

क्षेत्र के गांव अकराबाद निवासी खुर्शीद आलम की शादी चार वर्ष पूर्व जनपद एटा के गांव झूड़ा निवासी जान मोहम्मद की पुत्री मुस्कान से हुई थी। शादी में अतिरिक्त दहेज न मिलने पर कुछ माह बाद ही पति खुर्शीद आलम अपनी पत्नी मुस्कान के साथ प्रतिदिन दिन मारपीट करने लगा। सूचना पर अनेक बार मायके वालों ने आकर भले लोगों के बीच पंचायत करायी। उसके बाद भी खुर्शीद आलम पत्नी मुस्कान के साथ मारपीट करता रहा। मंगलवार दोपहर मुस्कान के साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध जताने पर बेहरमी से बेल्टों से जमकर पीटकर घर से निकाल दिया। मोहल्ले वालों ने मुस्कान के मायके पक्ष के लोगों को घटना की जानकारी दी। मुस्कान के भाई आश मोहम्मद, अमजद, फरहान व माता शाजीदा बेगम के साथ पहुंच गए। कहासुनी होने पर उन्हें भी लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। मुस्कान ने स्वजनों के साथ थाने पहुंच सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पति खुर्शीद, देवर तस्लीम, वसीम, नसीम, नदीम, ससुर शकील व सास गुड्डो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी