संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीटकर घायल किया नवाबगंज एक गांव निवासी युवती सोमवार शा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 07:18 PM (IST)
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को
संक्षेप में पढ़ें फर्रुखाबाद जिले की अपराध की खबरों को

छेड़छाड़ का विरोध करने पर पीटकर घायल किया

नवाबगंज : एक गांव निवासी युवती सोमवार शाम घर पर काम कर रही थी। गांव का ही युवक व उसके साथी घर में घुस आए और युवती से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर युवकों ने युवती को गाली गलौज कर लाठी डंडों से मारपीट की। शोर सुनकर मौके पर आई युवती की मां व दादी ने युवती को बचाने का प्रयास किया, तो युवकों ने मां व दादी को भी मारपीट कर जानमाल की धमकी और भाग गए। मंगलवार पुलिस को युवती ने नामजद युवक व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी। -संसू फसल खराब करने के विवाद में दो गिरफ्तार

नवाबगंज : गांव सलेमपुर त्योरी निवासी रामनिवास के खेत में आलू की फसल खड़ी है। मंगलवार गांव के ही हाकिम सिंह व इंद्रपाल सिंह ने अपने खेत से मिट्टी निकलवाई। मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को रामनिवास के खेत से निकालने पर उसमें खड़ी आलू की फसल खराब हो गई। रामनिवास ने पुलिस को दोनों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने हाकिम सिंह व इंद्रपाल सिंह को गिरफ्तार कर शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया। -संसू पिता के साथ मारपीट करने में युवक गिरफ्तार

कमालगंज : गांव गदनपुर देवराजपुर निवासी रामसेवक ने अपने पुत्र प्रदीप कुमार के खिलाफ थाने में तहरीर दी। जिसमें कहा कि प्रदीप कुछ गलत राह पर चल रहा था। जिसको लेकर उसे समझाया। इसी बात को लेकर वह गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह ने बताया कि वृद्ध पिता के साथ मारपीट करने वाले पुत्र को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया गया है। -संसू चोरी के आरोप में बंधक बनाकर पीटने पर मुकदमा दर्ज

कायमगंज : मोहल्ला चिलांका निवासी आमिर कुरैशी की पत्नी रीमा बेगम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति मुर्गा की दुकान चलाते हैं। मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा निवासी अनुराग राठौर उर्फ पियूष, विकास राठौर व बखतेरापुर निवासी विपिन कुमार चोरी का झूठा आरोप लगाकर पकड़ ले गए व बंधक बनाकर मारपीट की। दुकानदार विकास राठौर के मुताबिक विवाद में समझौता हो गया है। समझौता की कापी पुलिस को दे दी है। -संस

chat bot
आपका साथी