भाजपा के नगर मंत्री को चौकी प्रभारी ने पीटा, काटा हंगामा

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद शहर कोतवाली के मोहल्ला गंगानगर कालोनी निवासी भाजपा के नगर म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 11:15 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 11:15 PM (IST)
भाजपा के नगर मंत्री को चौकी प्रभारी ने पीटा, काटा हंगामा
भाजपा के नगर मंत्री को चौकी प्रभारी ने पीटा, काटा हंगामा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : शहर कोतवाली के मोहल्ला गंगानगर कालोनी निवासी भाजपा के नगर मंत्री गुंजन अग्निहोत्री को शनिवार देर शाम कादरीगेट चौकी प्रभारी बलराज भाटी ने पीट दिया। इसके विरोध में भाजपा नेताओं व भीड़ ने लालगेट पर जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समझाने पहुंचे घुमना चौकी प्रभारी व सिपाही से हाथापाई कर खदेड़ दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर व एसएसआइ से भी लोग भिड़ गए और धक्का-मुक्की कर दी। उधर, एएसपी ने दारोगा बलराज भाटी को लाइन हाजिर कर दिया।

कादरीगेट चौकी प्रभारी सिपाहियों के साथ देर शाम लालगेट-कादरीगेट मार्ग पर फुटपाथ पर खड़े ठेली दुकानदारों व टेंपो चालकों को खदेड़ रहे थे। गुंजन अग्निहोत्री मोहल्ले में ही अपने कार्यालय के सामने खड़े थे। चौकी प्रभारी ने उनकी भी डंडों से पिटाई कर दी। गुंजन ने कहा कि वह वकील हैं। इस पर उन्हें और पीटा। जानकारी मिलने पर गुंजन के चाचा सभासद अभिषेक अग्निहोत्री डब्बू, पूर्व सभासद मनोज अग्निहोत्री, सभासद श्याम सुंदर लल्ला, सभासद विकास त्रिवेदी, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रकृति देव पांडेय ठकुरी, भाजपा फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष रामवीर शुक्ला आदि आ गए। तब तक चौकी प्रभारी वहां से जा चुके थे। भीड़ ने लालगेट पर कादरीगेट मार्ग के सामने सड़क पर टेंपो खड़े कर जाम लगा दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। घुमना चौकी प्रभारी तेज बहादुर सिंह व सिपाही नरविदर समझाने पहुंचे तो भीड़ ने उनसे हाथापाई कर दी। वह जैसे-तैसे बचकर भागे। इसके बाद इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव व एसएसआइ रमाशंकर सरोज मौके पर आए तो लोग उनसे भी भिड़ गए और धक्का-मुक्की कर दी। हाथापाई की नौबत आ गई। पुलिस ने जैसे-तैसे खुद को बचाया। भीड़ कादरीगेट चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ी रही। विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी व सीओ सिटी रामलखन सरोज मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों से बातचीत शुरू की। उसके बाद अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह भी पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी