ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

इटावा बरेली हाईवे पर जैनापुर गांव के पास बुधवार सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। जब कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह तीनों एटा से हरदाई जा रहे थे। घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:00 AM (IST)
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

संवाद सूत्र, राजेपुर (फर्रुखाबाद) : इटावा-बरेली हाईवे पर दौड़ रहे बेकाबू ट्रक ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक युवक और उसके पांच वर्षीय पुत्र की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। युवक बाइक से अपनी ससुराल हरदोई जा रहा था।

बुधवार सुबह एटा जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़ापुर निवासी 32 वर्षीय भानुप्रताप सिंह राठौर उर्फ लालू अपनी पत्नी राधा और पांच वर्षीय पुत्र अर्पित उर्फ बेटू को लेकर बाइक से हरदोई जिले के लोनार थाना क्षेत्र के गांव औहदपुर स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। इटावा-बरेली हाईवे पर जैनापुर के पास वह पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने भानुप्रताप और उनके पुत्र अर्पित को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल राधा का प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर कर दिया। स्वजनों ने राधा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर राधा के पिता और मां जयदेवी, भाई धीरेंद्र आदि स्वजन लोहिया अस्पताल पहुंचे। पुत्र लालू व पौत्र की मौत की खबर सुनकर मां छुट्टन देवी आदि स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजन ने बताया कि लालू अपने पिता भगवान सिंह राठौर के साथ नोएडा में रहकर परचून की दुकान चलाते हैं। लालू अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी एक बहन पूनम है। लालू के एक पुत्री और दो पुत्र थे। पुलिस ने ट्रक पकड़कर उसके चालक व परिचालक को हिरासत में ले लिया।

chat bot
आपका साथी