बौद्ध व सनातन धर्मियों में जवाबी नारेबाजी, पथराव

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद संकिसा स्थित धार्मिक स्थल पर रविवार सुबह बौद्ध व सनातनधर्मियों में जमकर जवाबी नारेबाजी हुई। इस दौरान धम्मयात्रा में शामिल भंतेगणों की पूजा अर्चना शुरु हो गयी थी। उत्तेजक नारेबाजी के बीच दोनों पक्ष आमने- सामने आ गये और पथराव भी हो गया। एसडीएम सदर अनिल कुमार व कायमगंज के सीओ अवनीश कुमार ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया। सनातन धर्मियों को धार्मिक स्थल की चाहरदीवारी के पास से अलग हटाया। इसके बाबजूद भगवान बुद्ध व मां विसारीदेवी के जयकारे लगते रहे। जिससे तनातनी का माहौल बना रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 11:00 PM (IST)
बौद्ध व सनातन धर्मियों में जवाबी नारेबाजी, पथराव
बौद्ध व सनातन धर्मियों में जवाबी नारेबाजी, पथराव

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : संकिसा स्थित धार्मिक स्थल पर रविवार सुबह बौद्ध व सनातनधर्मियों में जवाबी नारेबाजी हुई। इस दौरान धम्मयात्रा में शामिल भंतेगणों की पूजा अर्चना शुरु हो गई थी। उत्तेजक नारेबाजी के बीच दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव हो गया। एसडीएम सदर अनिल कुमार व कायमगंज के सीओ अवनीश कुमार दोनों पक्षों को समझाया। सनातन धर्मियों को धार्मिक स्थल की चाहरदीवारी के पास से अलग हटाया। जिससे तनातनी का माहौल बना रहा।

संकिसा स्थित धम्मा लोको बुद्ध विहार स्थित बुद्ध महोत्सव पंडाल से सुबह परंपरागत धम्मयात्रा शुरु हुई। उत्तेजक व धार्मिक नारेबाजी कर रही भीड़ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान सनातन धर्मियों का भी धार्मिक स्थल की पश्चिमी दीवार के निकट जमावड़ा हो गया। इस दौरान बौद्ध श्रद्धालुओं की भीड़ धार्मिक स्थल के ऊपर जाकर पूजा अर्चना कर रही थी। मां विसारीदेवी सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल दीक्षित, भोलेपुर हनुमान मंदिर के महंत बाबा बालकदास, दिलीप दीक्षित, अविनाश दीक्षित आदि ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने जानबूझकर इस बार धार्मिक स्थल की बैरीकेडिग नहीं कराई और सुबह से ही लोगों को ऊपर जाने की अनुमति दी गई। इससे मंदिरों व उनमें विराजमान प्रतिमाओं को नुकसान हो सकता है। इसी बीच धम्मयात्रा भी परिसर में आ गयी। महोत्सव आयोजक भंते डा. धम्मपाल थैरो के साथ परिक्रमा कर रहे थे। इसी दौरान बौद्ध व सनातन धर्मियों में जवाबी नारेबाजी शुरु हो गई। दोनों ओर से कुछ युवकों ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर व नारे लगाए। तभी भीड़ में से किसी ने पत्थर फेंक दिए। सनातनधर्मी पश्चिमी दीवार के पास आ गए। हालात बिगड़ते देखकर एसडीएम सदर व सीओ फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाकर जैसे तैसे वहां से हटाया। नारेबाजी हुई पथराव होने की अफवाह

एसडीएम सदर अनिल कुमार ने कहा कि बौद्ध व सनातनधर्मी आमने सामने आ गए थे। उनमें नारेबाजी होने लगी, पथराव नहीं हुआ। किसी ने अफवाह फैला दी। पूर्व में बैरीकेडिग कराए जाने के संबंध में पहले से दोनों पक्षों ने जानकारी नहीं दी थी। शनिवार शाम को बताया गया। इतनी जल्दी यह संभव नहीं था। हालांकि दोनों पक्षों ने सहयोग किया। पूजा का कार्यक्रम शांति से निपट गया। सीओ कायमगंज अवनीश कुमार ने भी पथराव होने से इनकार किया।

chat bot
आपका साथी