समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस तो कटेगा वेतन, आदेश जारी

अब अगर समय से एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो कर्मियों का वेतन काटा जाएगा।कॉल मिलने पर एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर यह कदम उठाया गया है। किस जगह पर एंबुलेंस पहुंची कॉल मिलने के बाद कितना समय लगा। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समीक्षा करेंगे। समय पर लोगों को इलाज मिल सके इसके लिए सरकार 102 और 10

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 10:56 PM (IST)
समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस तो कटेगा वेतन, आदेश जारी
समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस तो कटेगा वेतन, आदेश जारी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अब अगर समय से एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो कर्मियों का वेतन काटा जाएगा। कॉल मिलने पर एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर यह कदम उठाया गया है। किस जगह पर एंबुलेंस पहुंची, कॉल मिलने के बाद कितना समय लगा। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समीक्षा करेंगे।

समय पर लोगों को इलाज मिल सके, इसके लिए सरकार 102 और 108 एंबुलेंस चला रहीं है। यहां तक कि अस्पताल से गंभीर हालत में मरीजों को एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस से मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया जाता है। एएलएस एंबुलेंस में मिनी आइसीयू जैसी सुविधाएं की गई हैं। इन सुविधाओं पर सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रहीं है। इसके बावजूद ईएमटी मनमानी करते हैं। एंबुलेंस के देरी से पहुंचने की शिकायतों को देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक परिवार कल्याण ने देरी से पहुंचने पर कर्मियों का वेतन काटने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा एंबुलेंस की प्रतिदिन समीक्षा करने के भी आदेश जारी किए गए हैं। जिससे पता चल सके कि कॉल मिलने के बाद एंबुलेंस को मौके पर पहुंचने के लिए कितना समय लगा। कंपनी के भुगतान में की जाएगी कटौती

जिले में चल रहीं एंबुलेंस में तैनात ईएमटी को एक कंपनी द्वारा रखा गया है। कंपनी को भुगतान शासन स्तर से किया जाता है। जिले की रिपोर्ट के आधार पर कंपनी के भुगतान पर कटौती की जाएगी। जिससे एंबुलेंस समय पर पहुंच सके। शासन से आदेश मिलने के बाद उन्होंने सभी सीएचसी प्रभारियों को समीक्षा करने के आदेश दे दिए हैं। देरी से एंबुलेंस के पहुंचने पर रिपोर्ट बनाकर शासन को दी जाएगी।

डॉ. चंद्रशेखर, मुख्य चिकित्साधिकारी जिले में एंबुलेंस पर एक नजर

102 - 21

108 - 15

एएलएस - 3

chat bot
आपका साथी