मिलावटखोरों ने दाल और मिर्च को बना दिया जहरीला

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : चार माह पूर्व खाद्य पदार्थों की हुई सेंप¨लग की प्रयोगशाला से रिपो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 11:03 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 11:03 PM (IST)
मिलावटखोरों ने दाल और मिर्च को बना दिया जहरीला
मिलावटखोरों ने दाल और मिर्च को बना दिया जहरीला

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : चार माह पूर्व खाद्य पदार्थों की हुई सेंप¨लग की प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। इसमें अरहर की दाल और मिर्च पाउडर को स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित पाया गया है। वहीं कई अन्य नमूने अधोमानक पाए गए हैं।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मन्नीगंज बाजार स्थित गुलशन कुमार की दुकान से लिया गया अरहर की दाल और पांचालघाट स्थित नेताजी जनरल स्टोर से लिए गए मिर्च पाउडर के नमूने जांच में मानव स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित पाए गए हैं। दोनों मामलों में सीजेएम न्यायालय में अपराधिक वाद दर्ज कराया जाएगा। इसके अलावा शहर के मदारबाड़ी स्थित भानुप्रकाश, कमालगंज में अमन मिष्ठान भंडार और प्रतीक मिष्ठान से लिए गए छेना के नमूने अधोमानक पाए गए हैं।कायमगंज रेलवे स्टेशन के निकट स्थित अशोक सक्सेना की दुकान के बेसन के लड्डू और संकिसा रोड मोहम्मदाबाद स्थित प्रदीप सक्सेना की दुकान से लिया गया सूतफेनी का नमूना भी जांच में अधोमानक निकला।

chat bot
आपका साथी