'बा' विद्यालय व बीआरसी के लेखाकार लेंगे पीएफएमएस का प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद बेसिक शिक्षा विभाग में सभी प्रकार के भुगतान पीएफएमएस प्रणाली से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 07:14 PM (IST)
'बा' विद्यालय व बीआरसी के लेखाकार 
लेंगे पीएफएमएस का प्रशिक्षण
'बा' विद्यालय व बीआरसी के लेखाकार लेंगे पीएफएमएस का प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग में सभी प्रकार के भुगतान पीएफएमएस प्रणाली से होने के चलते समस्याएं आ रही हैं। इससे निजात दिलाए जाने को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों व बीआरसी पर तैनात लेखाकारों को पीएफएमएस प्रणाली का प्रशिक्षण दिया जाएगा। करीब तीन माह पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत सभी प्रकार के भुगतान पीएफएमएस प्रणाली से करने के आदेश दिए थे। एसएसए कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अंशकालिक अनुदेशकों व ठेकेदारों आदि के बैंक डिटेल व अन्य अभिलेखों का डाटा अपलोड कर के एक अगस्त से पीएफएमएस पोर्टल से भुगतान करने की व्यवस्था लागू की थी। यह व्यवस्था लागू होने से भुगतान करने में आने वाली समस्याओं को देखते हुए वित्त नियंत्रक हिमानी चौधरी ने कहा कि एसएसए कार्यालय के अतिरिक्त किसी भी स्तर पर लेखाकारों को पीएफएमएस प्रणाली से भुगतान करने का प्रशिक्षण नहीं दिया गया, जिस वजह से भुगतान करने में दिक्कतें आ रही हैं। अब बॉ विद्यालय व बीआरसी में तैनात लेखाकारों को राज्य परियोजना कार्यालय में तैनात पीएफएमएस टीम वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए प्रशिक्षित करेगी। इसके लिए जिले को जल्द ही लिक उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बीएसए को आदेश दिए कि बॉ विद्यालयों व बीआरसी में तैनात लेखाकारों को पीएफएमएस प्रणाली का प्रशिक्षण दिलवाएं। बीएसए लालजी यादव ने बताया कि बॉ विद्यालय व बीआरसी में तैनात लेखाकारों को प्रशिक्षण लिए जाने के निर्देश दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी