इंसुलेटर फटने से 80 गांव की बिजली गुल

संवाद सूत्र शमसाबाद इंसुलेटर फट जाने से हुसैनपुर तराई विद्युत उपकेंद्र से जुड़े आइटीआ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 07:42 PM (IST)
इंसुलेटर फटने से 80 गांव की बिजली गुल
इंसुलेटर फटने से 80 गांव की बिजली गुल

संवाद सूत्र, शमसाबाद : इंसुलेटर फट जाने से हुसैनपुर तराई विद्युत उपकेंद्र से जुड़े आइटीआइ सहित 80 गांव की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। कोहरे के कारण तीन दिन से लगातार लाइन में फाल्ट आने से पूरे दिन आपूर्ति ठप रहती है।

बुधवार को हजियापुर चौराहे के पास सुबह 33 केवीए लाइन का इंसुलेटर फट गया। जिससे उपकेंद्र बंद हो गया। उपकेंद्र से जुड़े आइटीआइ समेत 80 गांव की आपूर्ति पूरे दिन ठप रही। पेट्रोलिग करने के बाद फाल्ट मिलने पर उसे सही किया गया। उपभोक्ताओं ने बताया कि तीन दिन से प्रतिदिन सुबह को लाइन फाल्ट हो जाती है और पूरे दिन विद्युत आपूर्ति बंद रहती है। जेई राघवराम पांडेय ने बताया तीन दिन से लाइन फाल्ट हो रही थी। बुधवार को इंसुलेटर फट गया था, जिसको सही करा दिया गया है। पेड़ों की छटाई भी करा दी गई है। नई लाइन खींची गई है, इसलिए कुछ समस्या आ रही है। वह भी दूर कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी