बेहतर माडल बनाने वाले 80 बच्चे चयनित

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले के सभी ब्लाकों में स्थित परिषद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 06:34 PM (IST)
बेहतर माडल बनाने वाले 80 बच्चे चयनित
बेहतर माडल बनाने वाले 80 बच्चे चयनित

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले के सभी ब्लाकों में स्थित परिषदीय विद्यालयों में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता करवाई गई थी, जिसमें 80 बच्चों का चयन किया गया है। अब जनपद स्तर पर प्रतियोगिता होगी। दिसंबर 2021 में बेसिक शिक्षा विभाग ने ब्लाक व जनपद स्तर पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता कराने के आदेश दिए थे। इन प्रतियोगिताओं के लिए 1.30 लाख का बजट दिया गया था। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को गणित व विज्ञान विषय पर आधारित माडल बनाने थे। प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था। बेहतर माडल बनाने वाले 80 विद्यालयों में एक-एक छात्र का चयन जनपद स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए किया गया है। जिला समन्वयक प्रशिक्षण ऋचा यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 1.30 लाख का बजट मिला था। 80 विद्यालयों में प्रतियोगिता कराने को एक-एक हजार रुपये भिजवाए जाएंगे। 50 हजार रुपये जनपद स्तर की प्रतियोगिता में खर्च होंगे।

chat bot
आपका साथी