नौकरी लगवाने के नाम पर सात युवकों से 37 लाख की ठगी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए आठ युवकों से 37 लाख अधिक रुपये

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 06:56 PM (IST)
नौकरी लगवाने के नाम पर सात युवकों से 37 लाख की ठगी
नौकरी लगवाने के नाम पर सात युवकों से 37 लाख की ठगी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए आठ युवकों से 37 लाख अधिक रुपये की ठग लिए गए। जब युवकों को नियुक्ति पत्र मिले तो वह लोग कार्य ग्रहण करने रेलवे कार्यालय पहुंचे। जब उन्हें नियुक्ति पत्र फर्जी होने की जानकारी हुई तो उन्होंने एएसपी से आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। एएसपी ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए।

फतेहगढ़ कोतवाली के नौगवां कैंट निवासी सूरज राजपूत, नितिन श्रीवास्तव, प्रमोद राजपूत, राजीव कुमार, अर¨वद राजपूत, विपिन राजपूत गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन ¨सह से गुहार लगाने पहुंचे। सूरज ने बताया कि आठ युवकों से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 37 लाख से अधिक रुपयों की ठगी कर ली गई है। वह को¨चग कर घर चलाते हैं। मोहल्ले के पिता-पुत्र ने रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए पांच-पांच लाख रुपये मांगे। किसी युवक से छह व सात लाख रुपये तक लिए। पुत्र ने अपने आप को रेलवे में लिपिक होना बताया। वह इन दिनों नोएडा में रह रहा है। सभी लोगों ने पहले तय रकम के मुताबिक आधा रुपया दे दिया। जब नियुक्ति पत्र दिया तो बकाया रुपया भी ले लिया गया। जब वह लोग नियुक्ति पत्र लेकर ईस्ट रेलवे सेंट्रल पर आरआरवी सोनपुर में पहुंचे। वहां पर रेलवे अधिकारियों ने नियुक्त पत्र फर्जी बताया। पिता-पुत्र पर दबाव बनाया तो कुछ रुपया दे दिया गया, लेकिन और रुपया नहीं दे रहे हैं। अब आरोपित पिता पुत्र गलत मुकदमे में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल को रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी