3184 लोगों ने टीकाकरण कराया

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद अब 45 प्लस के लोग बढ़चढ़ कर वैक्सीनेशन कराने लगे हैं। सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:23 PM (IST)
3184 लोगों ने टीकाकरण कराया
3184 लोगों ने टीकाकरण कराया

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : अब 45 प्लस के लोग बढ़चढ़ कर वैक्सीनेशन कराने लगे हैं। सोमवार को इन लोगों में 3184 लोगों ने टीकाकरण कराया। जब कि 924 युवाओं ने वैक्सीन लगवाई। जिला जेल में भी वैक्सीनेशन बूथ लगाया गया। यहां पर 98 लोगों का टीकाकरण किया गया। जनपद में कुल 4967 लोगों का टीकाकरण किया गया।

महिला स्पेशल में 170, 149 अभिभावक और दो मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 120 लोगों का टीकाकरण किया गया। पोस्ट ऑफिस में 60, बिजली कार्यालय में 102, नितगंजा में 100 लोगों को टीका लगवाया गया। 60 स्ट्रीट वेंडर का टीकाकरण किया गया। उधर 45 प्लस में गांव मुड़गांव में 190, पुनपालपुर में 150, जिनौल में 132, हंसापुर गौराई में 121, नगला दमू में 120, दारापुर में 110, ज्योता में 110, सिरौली, मानकपुर दहेलिया, विलावलपुर में 100-100 लोगों का टीकाकरण किया गया।

प्रधान ने लगवाया टीका

संकिसा : विकास खंड मोहम्मदाबाद के गांव पुनपालपुर में सोमवार को 100 लोगों ने कोविड टीकाकरण कराया। प्रधान दीपक राजपूत पहला टीका लगवाया, फिर उन्होंने लोगों का वैक्सीनेशन कराया। गांव में मुनादी भी कराई गई।

54 लोगों का लगाया गया टीका

नवाबगंज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को 23 युवाओं का टीकाकरण किया गया। जब कि 45 प्लस में 31 लोगों का टीकाकरण किया गया। गांव गठवाया में 77, गांव चंदुइया में 50, गांव अलाहदादपुर में 40, रुखैया खालिकदादपुर में 53 लोगों का टीकाकरण किया गया।

छह ग्राम पंचायतों में हुआ टीकाकरण

कमालगंज : कोविड वैक्सीन लगाने मे तेजी लाने के लिए तीन ग्राम पंचायतों की जगह छह ग्राम पंचायतों में एक साथ वैक्सीनेशन कराया गया। सीएचसी और ग्राम पंचायतों में 537 लोंगो का वैक्सीनेशन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 107 युवाओं ने टीका लगवाया। जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु में 437 लोगों का टीकाकरण किया गया। कुल 537 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जीरागौर में 33, माडल शंकरपुर में 66, शेखपुर रुस्तमपुर में 40, महरुपुर खार में 66, कंझियाना में 77, बलीपुर में 60 लोगों ने टीका लगवाया।

chat bot
आपका साथी