आचार संहिता उल्लंघन में भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित 28 पर मुकदमा

संवाद सूत्र नवाबगंज अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य के प्रत्याशी घोषित होने बैंडबाजे के साथ आति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 10:35 PM (IST)
आचार संहिता उल्लंघन में भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित 28 पर मुकदमा
आचार संहिता उल्लंघन में भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित 28 पर मुकदमा

संवाद सूत्र, नवाबगंज : अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य के प्रत्याशी घोषित होने बैंडबाजे के साथ आतिशबाजी छुड़ाने के मामले में पुलिस ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंडल अध्यक्ष सहित तीन नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता व कोरोना महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

शुक्रवार शाम को सुशील शाक्य प्रत्याशी घोषित हुए तो भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल भारद्वाज की अगुवाई में भाजपाइयों ने बैंडबाजों के साथ नारेबाजी कर आतिशबाजी छुड़ाना शुरू कर दिया था। कस्बा चौकी प्रभारी नरसिंह ने मामले की जानकारी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश को दी। थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे और कमल भारद्वाज, गांव बरतल निवासी आदेश राठौर व गांव नया गनीपुर निवासी ढोल वादक चंदन को हिरासत में लेकर थाने आए। इस मामले में चौकी प्रभारी नरसिंह ने कमल भारद्वाज, आदेश राठौर, चंदन व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता व कोरोना महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। देर रात थाने पहुंचे अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने थाना प्रभारी सत्यप्रकाश व कार्यकर्ताओं से मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को मुचलके पर छोड़ दिया। नौ स्थानों पर ठहराया जाएगा फोर्स, स्थान तय

संवाद सूत्र, कमालगंज : विधानसभा चुनाव के लिए आने वाले फोर्स को ठहराने के लिए थाना क्षेत्र के नौ विद्यालय चयनित किए गए हैं। इन विद्यालयों मे साफ सफाई एवं शौचालयों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जिम्मेदारों के पास पत्र भेजा गया है।

विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। चुनाव में सुरक्षा के लिए बाहरी जनपदों से आने वाले फोर्स को ठहराए जाने के लिए श्री फिरोज गांधी जनता इंटर कालेज, आरपी इंटर कालेज, आरपी पीजी कालेज, जहानगंज रोड स्थित स्वराजवीर इंटर कालेज, रजीपुर स्थित एचएसए पीजी कालेज, गंगादेवी इंटर कालेज गौसपुर क्रासिग, रानूखेड़ा डिग्री कालेज रानूखेड़ा के अतिरिक्त बाबू सिंह दद्दूजी कृषि विश्वविद्यालय भोजपुर व एसडी इंटर कालेज पाहला को चयनित किया गया है। थानाध्यक्ष अमरपाल सिंह ने बताया कि बाबू सिंह दद्दूजी कृषि विश्वविद्यालय भोजपुर, एसडी इंटर कालेज पाहला व आरपीपीजी कालेज में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को ठहराया जाएगा। शेष विद्यालयों में पुलिस कर्मी व होमगार्ड को रखा जाएगा।विद्यालयों में पेयजल व शौचालयों की साफ सफाई के लिए प्रबंधकों व प्रधानाचार्य को पत्र लिखा गया है।

chat bot
आपका साथी