चिकित्सक, शिक्षक समेत 27 निकले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना संक्रमण की चपेट में एक चिकित्सक और रस्तोगी इंटर क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 11:05 PM (IST)
चिकित्सक, शिक्षक समेत 27 निकले कोरोना पॉजिटिव
चिकित्सक, शिक्षक समेत 27 निकले कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना संक्रमण की चपेट में एक चिकित्सक और रस्तोगी इंटर कॉलेज के एक शिक्षक भी आ गए हैं। शिक्षक के संक्रमित होने पर अन्य शिक्षक व कर्मचारियों में हलचल मच गई। कुछ शिक्षकों ने अपनी कोरोना जांच कराई। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 27 लोग संक्रमित निकले। जब कि 18 लोग स्वस्थ हो गए। अब तक 3692 लोग ठीक हो चुके हैं। अब जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 3977 हो गई है। 226 लोगों का इलाज जारी है। 59 मरीजों की मौत हो चुकी है।

शहर कोतवाली के मोहल्ला खतराना निवासी महिला, मसेनी निवासी युवक और लोहिया कैंपस निवासी चार लोग भी संक्रमण की जद में आ गए। बढ़पुर ब्लाक के लोको रोड निवासी युवक, फतेहगढ़ निवासी अधेड़, नेकपुर कला, मनिहारी निवासी दो युवक, भोलेपुर निवासी अधेड़ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। कायमगंज ब्लाक के गऊटोला निवासी महिला, परवेज खां निवासी युवक भी संक्रमित हो गया। मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक कर्मचारी भी चपेट में आ गया। नवाबगंज ब्लाक के गांव ममरेजपुर निवासी युवक, नौगांव निवासी युवती, कुद्दीपुर निवासी युवक के अलावा सीएचसी राजेपुर का एक कर्मचारी भी संक्रमित हो गया। शमसाबाद ब्लाक के गांव परमनगर निवासी युवक और किसरौली निवासी युवती हो गई।

chat bot
आपका साथी