ग्रामीणों के हंगामे के बाद गोशाला में लिए गए 25 गोवंश

संवाद सूत्र नवाबगंज बेसहारा गोवंश को पकड़कर गोशाला पहुंचे ग्रामीणों ने गेट न खोलने पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 07:30 PM (IST)
ग्रामीणों के हंगामे के बाद गोशाला में लिए गए 25 गोवंश
ग्रामीणों के हंगामे के बाद गोशाला में लिए गए 25 गोवंश

संवाद सूत्र, नवाबगंज : बेसहारा गोवंश को पकड़कर गोशाला पहुंचे ग्रामीणों ने गेट न खोलने पर जमकर हंगामा किया। भारतीय किसान यूनियन नेता ने वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर 25 गोवंश को गोशाला में बंद कराया।

विकास खंड मोहम्मदाबाद के गांव सिरौली, पहाड़पुर, नवादा व आसपास के गांवों में सैकड़ों बेसहारा गोवंश खेतों में घूम रहे हैं और फसल को चरकर बर्बाद कर रहे हैं। बेसहारा मवेशियों से परेशान गांव पहाड़पुर निवासी पिटू, नरेंद्र कुमार, श्याम कुमार पाठक, बृजेश कुमार, लालाराम शाक्य, नीरज सहित आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह खेतों में घूम रहे लगभग 50 गोवंश को घेरकर पकड़ लिया। ग्रामीण पकड़े गए गोवंश लेकर गांव सितवनपुर पिथू के मजरा हेकलगंज में बनी गोशाला पहुंचे। ग्रामीणों ने गोवंश को गोशाला में बंद करने को कहा, लेकिन कर्मचारियों ने गोशाला में जगह न होने की बात कहकर उनको लेने से मना कर दिया। इस पर ग्रामीणों ने गोवंशों को गोशाला के बाहर खड़ा कर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे भाकियू टिकैत गुट के जिला प्रभारी हरिओम अग्निहोत्री ने कर्मचारियों से बातचीत की, लेकिन कर्मचारी गोवंश को लेने को तैयार नहीं हुए। जिस पर भाकियू नेता ने एडीओ पंचायत विनय चौहान सहित वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर लगभग तीन घंटे बाद पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरेश कुमार ने ग्रामीणों द्वारा पकड़कर लाए गोवंश को वैक्सीन व टैग लगाकर गोशाला में बंद कराया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़कर लाए गए लगभग 25 गोवंशों को वैक्सीन व टैग लगाकर गोशाला में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी