165 उपभोक्ताओं की बत्ती गुल, चोरी में सात पर मुकदमा

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग का बिल बकाया चल रहा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 07:57 PM (IST)
165 उपभोक्ताओं की बत्ती गुल, चोरी में सात पर मुकदमा
165 उपभोक्ताओं की बत्ती गुल, चोरी में सात पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग का बिल बकाया चल रहा है। मंगलवार को संयुक्त टीम ने फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद के अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चलाया। बकाएदार 165 उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई। 967 उपभोक्ताओं ने टीम के पास ही 45.35 लाख रुपये जमा कर दिए। सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया।

अधिशासी अभियंता राजेंद्र बहादुर यादव ने बताया कि शहर क्षेत्र में चलाए गए अभियान में सात लोगों बाईपास केबल डालकर बिजली चोरी करते पकड़े गए। इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके अलावा विभिन्न मोहल्लों के 165 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। टीम ने 45.35 लाख रुपये राजस्व की वसूली की है। उन्होंने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। बिजली चोरी करने वाले लोगों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। कई टीमें गठित की गई हैं।

chat bot
आपका साथी