छींटाकशी के विरोध पर किशोरी को खेत में खींचा

- शिकायत करने गई किशोरी की मां से मारपीट संवाद सूत्र, नवाबगंज : छीटाकशी का विरोध करने पर युवको

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 01:01 AM (IST)
छींटाकशी के विरोध पर किशोरी को खेत में खींचा
छींटाकशी के विरोध पर किशोरी को खेत में खींचा

- शिकायत करने गई किशोरी की मां से मारपीट

संवाद सूत्र, नवाबगंज : छीटाकशी का विरोध करने पर युवकों ने एक किशोरी को खेत में खींच लिया।

किशोरी की चीखपुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए। इन्हें देखकर युवक किशोरी को छोड़ फरार हो गए। किशोरी की मां ने जब इसकी शिकायत युवकों के परिजनों से की तो एक युवक के परिजनों ने मारपीट कर दी।

थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनी में एक किशोरी सोमवार सुबह अपने खेत पर गई थी। पास में ही गांव के कुछ युवक खड़े थे। इन युवकों ने किशोरी से छींटाकशी कर दी। किशोरी ने विरोध किया तो युवकों ने उसे खेत में खींच लिया। किशोरी चिल्लाने लगी तो पास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए। इस पर आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। किशोरी ने घर पहुंचकर अपनी मां को घटना की जानकारी दी। मां ने आरोपी युवकों के घर जाकर उलाहना दिया तो एक युवक के परिजनों ने उनसे बदसलूकी करते हुए पिटाई कर दी। किशोरी की मां ने थाने पहुंचकर चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें टरका दिया।

chat bot
आपका साथी