केबिल बाक्स फुकने से गुल रही फतेहगढ़ की बिजली

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : बेवर रोड भोलेपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार दोपहर फतेहगढ़ फी

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 01:01 AM (IST)
केबिल बाक्स फुकने से गुल रही फतेहगढ़ की बिजली

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : बेवर रोड भोलेपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार दोपहर फतेहगढ़ फीडर का केबिल बाक्स फुंकने से क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। शाम तक बिजली न मिलने से उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ा। अवर अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि केबिल बाक्स बदलवाकर देर शाम पौने सात बजे आपूर्ति चालू कर दी गई।

आज नहीं मिलेगी बिजली

फर्रुखाबाद : अवर अभियंता अमित शर्मा ने बताया कि गुरुवार को ठंडी सड़क विद्युत उपकेंद्र की 33केवीए लाइन पर मरम्मत कार्य होगा। इससे उपकेंद्र बंद रहने से रेलवे रोड, चौक, आरएमआर व कोल्ड फीडर के उपभोक्ताओं को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति नहीं दी जा सकेगी।

बिजली चोरी में 23 फंसे

फर्रुखाबाद : बिजली चोरी व राजस्व वसूली को शहर व ग्रामीण क्षेत्र में चले चे¨कग अभियान में 23 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अवर अभियंता विनोद कनौजिया ने बताया कि शहर के मोहल्ला बहादुरगंज तराई निवासी महेश चंद्र, रामदास, नईम, सफी अहमद व बीबीगंज निवासी सियाराम सहित कुल 10 लोगों के विरुद्ध मऊदरवाजा थाने में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जेई अजय ¨सह ने मोहम्मदाबाद कोतवाली में गांव रामपुर निवासी आदित्य, भोजराज, सरनाम ¨सह व दुर्विजय के खिलाफ कटे कनेक्शन पर बिजली उपभोग में एफआईआर लिखाई। जबकि जेई सुरेंद्र प्रसाद चौहान ने शमसाबाद थाने में गांव ईमादपुर थमरई निवासी शीशराम, अनार ¨सह, रामवीर, ओमकार, जसवीर ¨सह, राजू, सुरेश, दिनेश व राकेश खिलाफ बकायेदारी में कटे कनेक्शन पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

chat bot
आपका साथी