अपहरण व हत्या की आशंका में दर्ज होगा मुकदमा

- पति व सास समेत चार के खिलाफ याचिका फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : बालिका का अपहरण कर हत्या की

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 01:01 AM (IST)
अपहरण व हत्या की आशंका में दर्ज होगा मुकदमा

- पति व सास समेत चार के खिलाफ याचिका

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : बालिका का अपहरण कर हत्या की आशंका के मामले में याचिका दायर की गयी है। सीजेएम अनुतोष कुमार शर्मा ने जनपद मैनपुरी थाना बेवर के गांव नगला पैठ निवासी पति रजनेश, देवर अनुज, विपिन व सास रामबेटी के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला पजाबा निवासी निशा ने दायर याचिका में कहा कि उसकी शादी 8 जुलाई 2010 को रजनेश के साथ हुई थी। शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति बेरोजगार है। देवरों की कमाई पर घर का खर्च चलता है। इसी बीच उसके एक देवर ने उसके ऊपर नियत खराब कर दी। जिससे परेशान होकर वह पिता के घर चली आई। कुछ दिन बाद पति के साथ जयपुर चली गई। वहां उसने एक पुत्री को जन्म दिया। बाद में उसका पति पुन: गांव आकर रहने लगा। इस पर वह फिर मायके चली आई। 22 अप्रैल 2016 को सभी आरोपी आए और कहा कि उसे देवर के साथ रहना पड़ेगा। मना करने पर उसकी पुत्री को आरोपी चुपके से अपहृत कर ले गए। उसने आशंका जाहिर की है कि आरोपियों ने पुत्री की हत्या न कर दी हो। तलाश करने पर उसका कोई पता नहीं चल सका है।

chat bot
आपका साथी