बिजली कटौती से छिना चैन, नींद भी हराम

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : शहर में भले ही 20 घंटे विद्युत आपूर्ति का शेड्यूल लागू है, लेकिन र

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 08:22 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 08:22 PM (IST)
बिजली कटौती से छिना चैन, नींद भी हराम

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : शहर में भले ही 20 घंटे विद्युत आपूर्ति का शेड्यूल लागू है, लेकिन रात की अघोषित कटौती लोगों की नींद हराम कर रही है। वहीं अनियमित रो¨स्टग से दिन का चैन छिन रहा है। इसके चलते उपभोक्ताओं को उनके हक की बिजली नहीं मिल पा रही है।

शेड्यूल लागू होने के बावजूद शहर में बिजली आने व जाने का कोई समय निश्चित नहीं है। शहर में 20 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जा रहा है। शेड्यूल के अनुसार दोपहर में एक से तीन बजे तक व रात में 9 से 11 बजे बिजली कटौती का समय निर्धारित है। इसके बावजूद निर्धारित समय से बिजली आपूर्ति व रो¨स्टग न किये जाने से लोग परेशान हैं। रविवार को दोपहर में निर्धारित समय से 15 मिनट पहले ही रो¨स्टग कर दी गई। जबकि शनिवार रात 9 बजे के बजाय 9.45 से 11.45 बजे तक रो¨स्टग हुई। इससे उमस भरी गर्मी में मध्य रात तक लोग सो नहीं सके। इसके बाद 3.30 बजे फिर बिजली चली गई जो 4.30 बजे आयी। एक घंटे की अघोषित कटौती ने रात की नींद हराम कर दी। अघोषित व अनियमित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। एसडीओ ट्रांसमिशन राजीव रंजन ने बताया कि पनकी कंट्रोल से बिजली उत्पादन में कुछ समस्या आने की जानकारी मिली है। पनकी कंट्रोल के आदेश पर बिजली कटौती की जाती है।

चार दिन बाद भी नहीं बदला ट्रांसफार्मर

फर्रुखाबाद : आबादी क्षेत्र में फुंका ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदलने के आदेश हैं। इसके बावजूद शहर के लकूला विद्युत उपकेंद्र के अंगूरीबाग फीडर से जुड़े गांव नीवलपुर में चार दिन बाद भी फुंका ट्रासंफार्मर नहीं बदला जा सका। अवर अभियंता गजेंद्र ¨सह ने बताया कि 25 अगस्त को ट्रांसफार्मर फुंक गया था। 26 अगस्त को उन्होंने स्टोर में फुंका ट्रांसफार्मर व इस्टीमेट जमा कर दिया। स्टोर लिपिक ने उनसे कहा कि ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने पर उन्हें सूचित कर दिया जायेगा। फिलहाल अभी तक उन्हें स्टोर से न तो ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया और न ही निश्चित समय बताया गया।

chat bot
आपका साथी