ट्राली पलटने से युवती की मौत, 18 घायल

- अन्नप्राशन संस्कार के लिए जा रहे थे ग्रामीण मोहम्मदाबाद, संवाद सूत्र : अन्नप्राशन कराने नीवकरोरी

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 06:24 PM (IST)
ट्राली पलटने से युवती की मौत, 18 घायल

- अन्नप्राशन संस्कार के लिए जा रहे थे ग्रामीण

मोहम्मदाबाद, संवाद सूत्र : अन्नप्राशन कराने नीवकरोरी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर की ट्राली सड़क किनारे पलट गई। बड़ी संख्या में ट्राली सवार इसके नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने ट्राली सीधी कराकर नीचे दबे लोगों को निकाला। एंबुलेंस बुलाकर घायलों को मोहम्मदाबाद सीएचसी भेजा गया, जहां चिकित्सक ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल 18 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।

एटा जनपद के थाना जैथरा के ग्राम नगला बीच निवासी ओमकार के पुत्र गगन का अन्नप्राशन संस्कार गुरुवार को नीवकरोरी मंदिर में प्रस्तावित था। इसके लिए ओमकार अपने ममेरे भाई कृपाल ¨सह निवासी नगला छब्ब के यहां अपने गांव के सिकंदर ¨सह की ट्रैक्टर ट्राली से पहुंच गए। कृपाल ¨सह के गांव से बड़ी संख्या में रिश्तेदार और परिचित परिवारों की महिलाएं व बच्चे ट्राली में सवार हो गए। दिन में लगभग 10 बजे यह लोग नीवकरोरी जाने के लिए निकले थे। रास्ते में नवाबगंज-बबना-राजेंद्र नगर रोड नगला चंदन गांव के निकट मोड़ पर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इससे ट्राली सवार अधिकतर लोग नीचे दब गए। मौके पर चीखपुकार मच गई। आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और ट्राली को सीधा करने की जद्दोजहद करने लगे। इसी बीच किसी ने 108 एंबुलेंस सेवा को फोन कर दिया तो दो एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं। घायलों को मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां चिकित्सक डा.प्रशांत श्रीवास्तव ने सपना(19) पुत्री आदेश निवासी मदनापुर थाना मऊदरवाजा को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा रंजना(16) पुत्री राजवीर निवासी माधौपुर, पुष्पा(14) पुत्री सुरेंद्र ¨सह, सुधा(30) पत्नी नरेंद्र ¨सह, सुमन(11) पुत्री मुन्नू ¨सह, पुष्पा(16) पुत्री अतर ¨सह, शिवानी(14) पुत्री सुभाष, सोनी(9) पुत्री बृजकिशोर, आरती(17) पुत्री राकेश, सीमा(15) पुत्री भूप ¨सह, गुड्डी(32) पत्नी बृजेंद्र, माया देवी(65) पत्नी कृपाल ¨सह, रेमना(13) पुत्री रामकिशन, सेबी(13) पुत्री संतराम, विशाल(12) पुत्र बृजकिशोर, सरिता(17) पुत्री रामरहीस, पूजा(19) पुत्री हंसराम, कल्पना(18) पुत्री रामरहीस, सुमिता(12) पुत्री शैतान ¨सह, प्रांशु(10) पुत्र नरेंद्र ¨सह, शिवानी(13) पुत्री शिवपाल और अनुराधा देवी(17) पुत्री बृजपाल सभी निवासीगण नगला छब्ब को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। घटना की जानकारी पाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राकेश कुमार भी सीएचसी पहुंचे। हालत गंभीर होने पर पांच घायलों को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया।

और मौत खींच लाई सपना को

दुर्घटना में मृत सपना तो छुट्टियां मनाने के लिए अपने रिश्तेदार के गांव गई थी। सभी रिश्तेदार अन्नप्राशन में जा रहे थे तो उससे भी साथ चलने के लिए कहा गया। इस पर वह भी चल दी, लेकिन उसे क्या पता था कि रास्ते में मौत उसका इंतजार कर रही है।

chat bot
आपका साथी