लिपिक का पटल बदलने का विरोध

मोहम्मदाबाद, संवादसूत्र : ब्लाक कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान ब्लाक प्रमुख ने विकास कार्यों में

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 07:01 PM (IST)
लिपिक का पटल बदलने का विरोध

मोहम्मदाबाद, संवादसूत्र : ब्लाक कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान ब्लाक प्रमुख ने विकास कार्यों में हो रही अनियमिततओं के खिलाफ कड़े तेवर दिखाने से मौजूद ग्रामपंचायत अधिकारी सन्न रह गये। लिपिकों के पटल परिवर्तन को लेकर कुछ प्रधानों ने विरोध भी किया, लेकिन बाद में मामला रफा-दफा कर दिया गया।

ब्लकप्रमुख अमित दुबे ने निर्माण कार्यों में घटिया ईंट के उपयोग का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अगर मानक के अनुरूप काम न मिले तो ग्रामपंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई निश्चित है। राशन की दुकानों का आवंटन पारदर्शिता के साथ खुली बैठकों में किया जाये। आवासों के चयन में अपात्रों का चयन और अवैध वसूली बंद होनी चाहिये।

शिकायतों के मामले में उन्होंने एक लिपिक का पटल परिवर्तन किये जाने के निर्देश दिये। इस पर कुछ ग्राम प्रधानों ने विरोध किया। कई प्रधान विरोध स्वरूप बैठक से किनारा कर गये। लिपिक के पक्ष में एक ब्लाक प्रमुख ने भी फोन किया। विवाद की सूचना पर थाना प्रभारी भीम ¨सह जावला भी पहुंचे। बीडीओ अतुल कुमार ने दोनों पक्षों को आपस में बैठा कर मामला रफा दफा कर दिया। बैठक में डा. अनुपम दुबे भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी