कानपुर, उन्नाव से चुराई थीं बाइकें

- 15 हजार रुपये में बिकती थीं चोरी बाइकें - चोरी की आठ बाइक बरामद फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता :

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 07:34 PM (IST)
कानपुर, उन्नाव से चुराई थीं बाइकें

- 15 हजार रुपये में बिकती थीं चोरी बाइकें

- चोरी की आठ बाइक बरामद

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : कानपुर व उन्नाव से चोरी गईं आठ बाइक पुलिस ने बरामद तो कई दिन पहले ही कर ली थीं, लेकिन मामले की लीपापोती कर दी गई थी। एसपी के दखल के बाद मामले में गिरफ्तारी और बरामदगी दोबारा हो गई । मंगलवार के अंक में इस बावत जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने भी इस मामले का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने शहर के मोहल्ला शिवनगर कालोनी निवासी एक बाइक मिस्त्री को भी गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अधीक्षक राजेश कृष्ण ने मंगलवार को शहर कोतवाली में पत्रकारों को बताया कि मोहल्ला शिवनगर कालोनी निवासी राजीव कुमार शर्मा से पूछताछ के बाद चोरी की 8 बाइकें व चाकू बरामद किया गया है। शहर के कादरीगेट ओपी लॉन के निकट के निवासी आरोपी अजय अवस्थी व उसका एक साथी मौके से भाग गया। बाइकें कानपुर व उन्नाव से चोरी कर लायी गई हैं। अजय अवस्थी बाइकों के फर्जी कागज कानपुर से ही बनवाता था। सीओ सिटी योगेश कुमार को निर्देश देकर वाहन चोरों की तलाश में भेजा गया था। इसी के बाद शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा व मऊदरवाजा थानाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने फोर्स के साथ दबिश देकर बाइकें बरामद कर लीं। पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। बाइकें 15 हजार रुपये तक में बिक जाती थीं। आरोपी राजीव कुमार ने बताया कि वह बाइक मिस्त्री है। अजय अक्सर उसके पास बाइक मरम्मत के लिए लाता था। शक होने पर उसने गत सप्ताह कादरीगेट चौकी प्रभारी को सूचना देकर बाइकों सहित अजय को पकड़वा दिया था। वह कैसे छूट गया, इसकी उसे जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी