सीएचसी निरीक्षण के नाम पर खानापूरी

कायमगंज, संवाद सहयोगी : प्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (सीएचसी) डा. आरएस रावत ने सीएमओ डा.

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 07:42 PM (IST)
सीएचसी निरीक्षण के नाम पर खानापूरी

कायमगंज, संवाद सहयोगी : प्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (सीएचसी) डा. आरएस रावत ने सीएमओ डा. राकेश कुमार के साथ कायमगंज सीएचसी के निरीक्षण की खानापूरी की। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या इमरजेंसी में भर्ती अति निर्धन मरीजों के लिए सीएचसी से दवा खरीदकर देने का कोई प्रावधान है, इस पर सीएमओ व चिकित्साधीक्षक डा. राजीव शाक्य ने कहा नहीं। लेकिन निदेशक ने कहा कि रोगी कल्याण समिति से दवाइयां खरीद कर दी जा सकती हैं। सीएमओ ने कहा कि इसका बजट तो कम ही रहता है। इससे स्थानीय स्तर पर दवाएं नहीं खरीदी जा सकतीं। निदेशक ने कहा कि अब रोगी कल्याण समिति का बजट 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख वार्षिक कर दिया गया है। इसे सीएचसी में चिकित्साधीक्षक द्वारा मरीजों की विभिन्न सुविधाओं पर खर्च किया जा सकता है।

सीएचसी में निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, जनरल वार्ड देखे। इमरजेंसी में एक भी मरीज न होने से हैरत जतायी, वहीं अधीक्षक ने बताया कि यहां वर्ष में 5 हजार इमरजेंसी होती हैं। लेबर रूम में भी बताया गया कि डिलीवरी की संख्या जिला अस्पताल के बराबर है। इस पर निदेशक ने एक अन्य लेडी डाक्टर की संविदा व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि इमरजेंसी मरीजों का यहीं उपचार किया जाये, विशेष परिस्थिति में ही मरीजों को रिफर किया जाये। निदेशक के निरीक्षण की पूर्व सूचना होने से सीएचसी में व्यवस्थाएं चकाचक मिलीं। शाम को जाने तक सभी अपनी सीटों पर मौजूद रहे। बेड पर चादरें बिछाई गईं। इसके बावजूद इमरजेंसी वार्ड के बाथरूम से दुर्गंध आने पर निदेशक ने क्रास वेंटीलेशन की व्यवस्था को कहा।

chat bot
आपका साथी