विस्फोट होने पर 100 मीटर तक होती तबाही

बृजेश मिश्र, फर्रुखाबाद : रेलवे स्टेशन पर मिले टाइम बम में शक्तिशाली विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया थ

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 05:52 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 05:52 PM (IST)
विस्फोट होने पर 100 मीटर तक होती तबाही

बृजेश मिश्र, फर्रुखाबाद : रेलवे स्टेशन पर मिले टाइम बम में शक्तिशाली विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। उसमें नौ वोल्ट की दो बैटरियां भी लगी थीं, यदि विस्फोट के समय एक बैटरी डिस्चार्ज हो जाए तो दूसरी से धमाका किया जा सकता था। यदि टाइम बम से विस्फोट होता तो 100 मीटर की दूरी तक सब कुछ नष्ट हो सकता था। पुलिस का मानना है कि स्टेशन पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से ही टाइम बम रखा गया था। कानपुर से आये बम निरोधक दस्ते के प्रभारी एमके पांडेय ने बताया कि टाइम बम में डेटोनेटर की जगह बजर लगाया गया था। बिजली के बोर्ड पर बनाये गए टाइम बम में पर्याप्त मात्रा में बारूद का इस्तेमाल किया गया था। मारक क्षमता को प्रभावी बनाने के लिये ही ईडब्लूई कंपनी की दो बैटरियां लगाई गईं। अधिकांशत: इस तरह के बम में एक बैटरी ही पाई जाती है। टाइम बम बनाने में आधुनिक तकनीक का इस्तमाल किया गया है। यदि बम ब्लास्ट होता तो तेज धमाके से काफी नुकसान हो सकता था। बम रखने वाला व्यक्ति विस्फोट करने का विशेषज्ञ मालूम पड़ता है। किसी तकनीकी अड़चन के कारण टाइम बम ब्लास्ट होने से बच गया।

दस्ते के डॉग ने बम में बारूद होने का दिया संकेत

कानपुर से आये बम निरोधक दस्ते की डॉग स्क्वायड 'डॉली' ने बम को नजदीक से सूंघने के बाद हैंडलर से कुछ संकेत किया। इसी के बाद हैंडलर अजीत ¨सह ने बम निरोधक दस्ते के प्रभारी को जानकारी दी कि डॉली ने बम में बारूद होने का संकेत दिया है। दस्ते के प्रभारी ने तुरंत मोबाइल पर उच्च अधिकारियों से बात कर रेलवे स्टेशन पर टाइम बम मिलने की पुष्टि कर दी।

chat bot
आपका साथी